शिकागो में छाये Boman Irani, पहली बार बतौर डायरेक्टर बनाई फिल्म और जीत लिया बड़ा अवार्ड

मुन्ना भाई फिल्म में डीन का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाले बोमन ईरानी फिर से छाए हुए है. वैसे तो वह आज भी फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अपना जलवा दिखाते हैं. लेकिन उतना पॉपुलर कैरेक्टर अब नहीं मिल रहा. लेकिन अब उन्होंने बतौर डायरेक्टर एक फिल्म से अपना जलवा दिखाया और इसके लिए उन्हें शिकागो में साऊथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का प्रेस्टीजियस अवार्ड मिला है.

शिकागो में छाये बोमन ईरानी, पहली ही फिल्म बनाकर जीत लिया अवार्ड

64 साल के बोमन ईरानी ने इस उम्र में पहली बार एक फिल्म डायरेक्ट की है. उनकी फिल्म ‘मेहता बॉयज’ अमेजन प्राइम पर आई और अब इस फिल्म का जलवा साऊथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला है. यही नहीं इस फेस्टिवल में बोमन को डायरेक्ट्रियल डेब्यू के लिए अवार्ड भी दिया गया. इस अवार्ड को पाकर बोमन (Boman Irani Wins SAFA Award) बेहद खुश हैं और उन्होंने अवार्ड लेने के बाद सबका शुक्रिया अदा किया.

बता दें, इस फिल्म में बोमन ईरानी ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किय है. फिल्म में उनके साथ दिगज उभरते हुए एक्टर अविनाश तिवारी हैं जिन्होंने चंदन महतो का किरदार कर सबका दिल जीता है. इस बीच अब बोमन को पहली ही फिल्म के लये इतना बड़ा अवार्ड मिल गया जिसके बाद उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. अब अवार्ड के साथ बोमन की फोटो वायरल है. जिसे देखकर फैंस उन्हें बधाई दे रहे.

Leave a Comment