ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनेरो (Brazil President) ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी कह कर संबोधित किया है. जी हां भारत द्वारा ब्राजील को भेजी गई गई मलेरिया की दवा ‘हाइड्रोऑक्सीक्लोरिन’ को राष्ट्रपति (Brazil president) ने संजीविनी बूटी बताते हुए पीएम मोदी को संबोधित किया। इस बयान के सामने आने के बाद देश में एक बार फिर लोग पीएम की जमकर प्रशंसा करते नजर आये.
ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को हनुमान जी कहकर किया संबोंधित
जी हां हाल ही में कुछ देशों ने भारत से एक खास दवा की मांग की थी जिसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने उनको देने की बात कही. इसी बीच जब भारत द्वारा ब्राजील को हाइड्रोऑक्सीक्लोरिन (Hydrooxychlorine) भेजी गई तो इसके बाद वह ख़ुशी से गदगद हो गए. आपको बता दें कि, कई देश अब भारत से हाइड्रोऑक्सीक्लोरिन की मांग कर रहे हैं जिसमे अमेरिका भी शामिल है. यह मलेरिया की दवा है जिसको अब भारत अन्य देशों की मांग पर भेज रहा है. वही अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनेरो (Brazil president jair bolsonero) ने दवा की मांग पूरी होने के बाद पीएम मोदी को लेटर लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया। इस लेटर में उन्होंने लिखा-पीएम मोदी हनुमान जी की तरह हमारी मदद के लिए आए और उन्होंने हाइड्रोऑक्सीक्लोरिन देकर हमें इस संकट की घड़ी में संजीविनी दे दी है.
वहीं अब ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazil president) की यह बात काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी मांग की थी जिसके बाद उन्होंने भारत को धमकी भी दी थी. ट्रंप ने कहा था कि, अगर भारत हमें यह दवा नहीं देगा तो उसको भी हम करारा जवाब देंगे।