बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed akhtar) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में दिल्ली में हुए बवाल के बाद उन्हें कुछ ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में रहे थे. लेकिन अब जावेद अब अपने इन्ही ट्वीट की वजह से मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. जी हां बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाने और ताहिर के समर्थन में ट्वीट करने पर जावेद अख्तर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस फ़ैल किया गया है.
ऐसे में अब जावेद (Javed akhtar) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में जावेद की तरफ से क्या जवाब आता है और आगे यह मामला कहां जाता है.
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने के चलते जावेद पर केस दर्ज
जाहिर है बीते दिनों राजधानी दिल्ली में बवाल और हंगामे के बाद हर कोई हैरान था. इस घटना को जानकर हर किसी को आहत पहुंची थी और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिसन ने कार्रवाई करते हुए आप पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर को सील करने पर जावेद अख्तर ने जो टिप्पणी की थी उसी को लेकर अधिवक्ता अमित कुमार ने परिवार पक्ष दायर किया है. इसकी सुनवाई 25 मार्च को होनी हैं. ऐसे में अब जावेद को अपने ट्वीट की वजह से मुसीबत उठानी पड़ सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, घटना के बाद पुलिस ने ताहिर के घर को सील करने के साथ ही उनको दोषी माना था. ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई को धर्म से जोड़कर जावेद ने ट्वीट किया था और ताहिर का समर्थन किया था. जावेद ने लिखा था- इतने लोग इसमें शामिल हैं, कई लोगों की जान गई लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति को पकड़ा क्योंकि उसका नाम ताहिर था. इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर लोगों के निशाने पर आ गए थे और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल होना पड़ा था.