CBFC ने दिया ‘Besharam Rang’ गाने में बदलाव के आदेश, अब फिल्म में दिखेगा कपड़ों का बदला हुआ रंग!

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan Movie Songs) की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म का जबरदस्त क्रेज दर्शकों और फैन्स में देखने को मिल रहा है. हर कोई बेसब्री से इस फिल्म का इन्तजार कर रहा है. तो उधर कुछ समय पहले फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर काफी हं’गामा भी देखने को मिला था. गाने में दीपिका द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर तो तरह की बातें सामने आ रही थीं. एक समर्थन कर रहे थे, तो दूसरे आलोचना कर रहे थे.

गाने को लेकर कई बड़े मंत्रियों तक ने प्रतिक्रिया दी जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना भी हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर हं’गामा जारी रहा और इसी बीच अब हाल ही में फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी एग्‍जामिनेशन कमेटी के पास पहुंची. इस दौरान बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार उचित और पूरी तरह से जांच प्रक्रिया से गुजरी.

यह भी पढ़ें: ‘Besharam Rang’ गाने ने बना दिया इतना बड़ा रिकॉर्ड, आज तक कोई फिल्म का गाना नहीं कर पाया था यह कमाल!

फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने क्या कहा?

बता दें फिल्‍म के एक गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song) में दीपिका पादुकोण द्वारा एक जगह पर पहनी गई नारंगी रंग की बिकनी पर विवा’द हुआ था. लोग कह रहे कि यह गलत है, तो कई कह रहे थे कि गाने में दीपिका ने कई अलग रंग के कपडे कहने हैं. इससे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन कुछ लोग लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

इस बीच अब CBFC ने भी फिल्म के गाने में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं. खबरों के मुताबिक, सीबीएफसी के चेयरपर्सन, प्रसून जोशी ने कहा, “पठान फिल्‍म सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के अनुसार नियत और जांच प्रक्रिया से गुजरी है. कमेटी ने निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित कुछ बदलावों को लागू करने का आदेश दिया है.” इस बयान के बाद से फिर से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही शाहरुख की Pathaan ने कमा लिए 150 करोड़! आलोचक हुए परेशान.. जाने पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री ने दो बैन करने की बात कह दी थी

जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी आपत्ति जताई थी. हालांकि इसके बाद से उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने गाने के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गाने में भगवा वेशभूषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ आप’त्ति’जनक दृश्य हैं और अगर उन दृश्यों को हटाया नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश में पठान पर बैन लगा दिया जाएगा. मंत्री ने कहा था कि गाने को दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है जो गलत है.

Leave a Comment