CBI के हाथ लगा एक और बड़ा सबूत! दोबारा कूपर अस्पताल पहुंचे अधिकारी..डॉक्टरों से कर रहे सवाल

सुशांत मामले की जांच में तेजी आती नजर आ रही है. सीबीआई की टीम एक एक करके हर किसी से पूछताछ कर रही है. जांच (CBI Investigating Sushant case) जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही अब नए नए खुलासे हो रहे हैं. आज फिर उसको पांचवी बार बुलाया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर पिठानि अब क्या बताता है. इसी बीच पूछताछ के बाद अब एक बार फिर सीबीआई की टीम कूपर स्प्ता’ल (CBI Reach Cooper Hospital) पहुंची है.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या सीबीआई अधिकारियों को कुछ बड़ा हाथ लगा है. जिसके लिए वह फिर डॉक्टरों से सवाल जवाब करने पहुंचे हैं. जाहिर है एम्स के डॉक्टरों ने सीबीआई को जो जानकारी दी है उसके बाद से तो मामले में नया मोड़ आ गया है. अधिकारियों को कई बड़े सबूत हाथ लग चुकेहैं , लेकिन वह अभी उजागर नहीं कर रहे. जांच पूरी होने के बाद टीम बड़ा खुलसा करेगी।

दूसरी बार कूपर अस्पताल पहुंचे सीबीआई के अधिकारी

लगातर पांच दिन से सिद्धार्थ, नीरज और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद. आज एक बार फिर सीबीआई के अधिकारी कूपर अस्पताल पहुंचे (CBI Reach Cooper Hospital) हैं. एक तरफ जहां सिद्धार्थ से कई घंटों पूछताछ की. इसके बाद उनको कुछ बड़ा सबूत हाथ लगा और फिर तुरंत ही सीबीआई की दो गाड़ियां कूपर अस्पतल पहुंची। वहां पर अधिकारी मौजूद हैं और डॉक्टरों से एक बार फिर पूछताछ कर रहे हैं. ऐसे में अब सीबीआई की जांच काफी आगे बढ़ चुकी है और सारे सबूत इकठ्ठा करने के बाद अब टीम रिया के घर बहुत जल्द पहुंच सकती है.

CBI Reach Sushant house again with pithani and neeraj

पांचवे दिन फिर सिद्धार्थ से पूछताछ कर रही सीबीआई की टीम

सुशांत मामले में अब सिद्धार्थ और संदीप की भूमिका काफी सं’दि’ग्ध नजर आ रही है. जिसके चलते आज पांचवे दिन एक बार फिर टीम सिद्धार्थ से पूछताछ कर रही है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या सिद्धार्थ की बातों में कुछ ऐसा मिला है कि, अधिकारियों को उसपर भरोसा नहीं लग रहा है. जाहिर है जैसे जैसी जाँच आगे बढ़ रही है उसके साथ ही एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ संदीप पर भी जल्द शि’कंजा कसने वाला है. वह भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. आपको बता दें कि, अब तक जो खुलासे हुए हैं उससे संदीप सवालों के घेरे में आ चुका है. तो वहीं पिठानि भी काफी अहम माना जा रहा है.

Leave a Comment