बड़ी खबर: CBI ने क’ब्जे में लिया सुशांत का मोबाइल और लैपटॉप, मुंबई डीसीपी से की पूछताछ..

सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की स्पेशल टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के वहां पहुंचते ही अब हर किसी में हल’चल देखने को मिल रही है. पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक को पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं अब बड़ी खबर सामने आई है कि, अधिकारियों ने मुंबई पुलिस से सुशांत के मोबाइल और लैपटॉप (CBI Took sushant mobile and Laptop) को अपने क’ब्जे में ले लिया है.

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिया सुशांत का मोबाईल

जी हां जो मुंबई पुलिस ED को पिछले काफी समय से बार बार मांगने के बाद भी फोन नहीं दे रही थी. वहीं अब सीबीआई के मुंबई पहुँचते उन्होंने अधिकारियों को मोबाईल और लैपटॉप (Mumbai Police handover Sushant mobile to CBI) समेत अन्य सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. बताया जा रहा है कि, सीबीआइ ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी पूछताछ की और उनसे सभी पेपर लिए. आपको बता दें कि, सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज और स’बू’त इकठ्ठा करने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि, आज ही सीबीआई रिया से भी पूछताछ करेगी।

सीबीआई ने सबसे पहले पूछताछ के लिए कुक को उठाया

सीबीआई की 15 सदस्य टीम मुंबई में पहुंचते ही ए’क्श’न में आ गई. आपको बता दें कि, सुशांत मामले में सीबीआई की दो टीम काम रही है. एक टीम केस से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी और दूसरी टीम डॉ’क्यूमें’टेशन का काम कर रही है. मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई से कोऑ’र्डि’नेशन किए गए डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।

CBI Took Sushant cook for Interrogation

तो इसी बीच अब सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी जांच (CBI Start Investigation) का सिलसिला शुरू कर दिया है, सबसे पहले पूछताछ के लिए अभिनेता के कुक रहे नीरज को बुलाया गया है. नीरज को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. कुक नीरज सु’सा’इड वाले दिन सुशांत के घर में मौजूद थे. डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पूछताछ और बयान दर्ज करेगी. मामले में दो डीएसपी से भी पूछताछ होगी. ऐसे में अब लोगों के मन में आ रहे सवाल का जवाब भी मिल गया है. लोग जानना चाह रहे थे कि, सीबीआई सबसे पहले कि’स्से पूछताछ करेगी।

कुक को ले जा रहे अधिकारी का वीडियो

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि, एक सफेद रंग की कार है. जिसमे अधिकारी बैठे हुए हैं. सभी ने मास्क पहना हुआ है और वह लोग सुशांत के कुक नीरज को सबसे पहले अपने साथ ले जाते नजर आये. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अधिकारियों के वहां पहुंचते ही मीडिया के कैमरों ने उनको घेर लिया और सवाल करने की कोशिश करते नजर आये. लेकिन अभी तो सिलसिला शुरू हुआ है और पहले व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाय गया.

Leave a Comment