ग्लोबल लेवल पर छाये सबसे बड़े पंजाबी आर्टिस्ट दिलजीत दोसांझ इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. अब उनकी एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘पंजाब 95’ जिसकी रिलीज से पहले अब विवाद देखने को मिल रहा है. दरअसल, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अब कई कट लगाने का ऑर्डर दे दिया है. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला और फिल्म कब रिलीज होगी.
दिलजीत की नई फिल्म पंजाब 95 की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने पेंच फंसा दिया
जी हां, हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी एक बायोपिक फिल्म ‘पंजाब 95’ को लेकर अब सेंसर बोर्ड ने पेंच फंसा दिया है. सेंसर ने फिल्म में 5, 10 या बीस नहीं बल्कि 125 कट लगाने का ऑर्डर दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद सब हैरान रह गए और अब लोगों की जमकर प्रतिकिर्या समाने आ रही है. दरअसल, यह फिल्म सीख कम्युनिटी के सबसे मशहूर ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह कालरा पर बनी है.
Diljit Dosanjh starrer Punjab ’95, which is the biopic of Jaswant Singh Khalra, has hit another roadblock in its pursuit of a Censor Board clearance. A new report has claimed that the CBFC has ordered 120 cuts. This is after it was reported in July that the CBFC suggested 85… pic.twitter.com/vbnwES8dbF
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) September 26, 2024
दिलजीत फिल्म (Diljit Dosanjh Movie Punjab 95) में उन्ही का रोल कर रहे हैं. लेकिन इसे अब सेंसर बोर्ड ने कई सरे कट के साथ रिलीज करने का ऑर्डर दिया है. अब देखना होगा फिल्म कब रिलीज होती है और सेंसर द्वारा दिए गए निर्देश का मेकर्स की तरफ से क्या रिएक्शन आता है. फिल्म को रोनी सक्रियवला ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.