फ़ोर्स और बाटला हाउस से धमाल मचाने के कई साल बाद अब जॉन फिर से धांसू एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ इन दिनों चर्चा में है. पहले तो फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था. लेकिन बाद में दिया गया और अब खबर है की बोर्ड ने फिल्म से करीब 9 मिनट के सीन हटा दिए हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर फिल्म कितने घंटे की है और कब रिलीज हो रही.
वेदा फिल्म से सेंसर ने कौन से सीन हटा दिए?
निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वेदा’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जॉन एक पैरा कमांडों बने हैं जिनका धाकड़ लुक और अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए हैं. जबरदस्त एक्शन के साथ ही फिल्म में सामाजिक मुद्दे को भी बहुत दमदार तरिके से उठाया गया है. जिसमे जातिवाद का मुद्दा भी प्रमुखता से देखने को मिल सकता है. इसकी झलक ट्रेलर में साफ दिखी है. अब सेंसर बॉर्डर ने जो 9 मिनट का सीन हटाया है.
यह भी पढ़ें: Vedaa Movie Run Time: जानिये जॉन की फिल्म देखने के लिए आपको थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
वह क्या है यह तो साफ नहीं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है इन्ही सामजिक मुद्दों को लेकर जो डायलॉग और कुछ सीन हैं उन्हें रिमूव करने का निर्देश दिया है. बहरहाल फिल्म 15 को Stree 2 और Khel Khel Mein फिल्म के साथ रिलीज हो रही है. इसके गाने और ट्रेलर ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया है. अब देखना होगा फिल्म कितना कमाल करती है. फिल्म करीब 2 घंटे 30 मिनट की है.