पिछले काफी समय से सुशांत के फैंस (Sushant fans) CBI जांच की मांग के लिए आवाज बु’लंद किये हुए थे. आज करीब 45 दिनों बाद सुशांत के करोड़ों फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. बिहार सरकार द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को मंजूर (Central Government Approve CBI Enquiry Request) कर लिया है. अब यह केस सीबीआई को ट्रांफसर कर दिया गया और वह ही इस मामले की इन्वे’स्टि’गेशन करेंगे।
तो इस खबर के सामने आने के बाद लोग केंद्र सरकार और पीएम मोदी की जम’कर तारीफ़ भी करते नजर आ रहे हैं.
सुशांत के फैंस ने पीएम मोदी का जताया आभार
आखिरकार CBI जांच की मंजूरी (Central government Approve CBI enquiry request) दे दी गई. तो वहीं इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई ख़ुशी जता रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ख़ुशी जताई है. एक यूजर ने लिखा- इधर भूमि पूजन तो उधर फैन्स की मुहीम को हरी झंडी दे दी गई, वाह मोदी जी वाह.
वहीं लोग लगातार इस बात पर ख़ुशी जता रहे हैं कि, आखिरकार उनकी मुहीम रंग लाइ है. लेकिन लोगों का यह भी कहना है कि, सिर्फ जांच सीबीआई को देने से नहीं कुछ होगा. हमें इं’साफ चाहिए और सुशांत को न्या’य मिलना चाहिए।
जाहिर है आज एक तरफ अयोध्या में सबसे बड़ा कार्यक्रम हुआ जिसका देश के करोड़ों लोगों को इन्तजार था. तो इधर सुशांत के फैंस को न्याय मिल गया जिससे वह सभी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही लोग कह रहे हैं कि, अब राम राज्य स्थापित हो रहा है.
CBI करेगी सुशांत मामले की जांच
सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफा’रिश केंद्र को भेजी थी. अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफा’रिश मंजूर कर ली है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी. बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी.