चाबीवाले ने पिठानि को किया बेन’काब, सीबीआई को बताया 14 जून का सच..पढ़ें यह खबर

सुशांत मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही कई चौं’काने वाले खुलासे हो रहे हैं. तो वहीं अब मामले में एक और बड़ा खुलासा समाने आया है. यह खुलासा उस व्यक्ति ने किया है जो घ’टना के बाद सबसे पहले सुशांत के कमरे में पहुंचा था. जी हां यह कोई और नहीं बल्कि चाबी वाला (Chabi wala Reveal Truth) है जिसने दरवाजा खोला था.

चाबी वाले ने पिठानि के बारे में बड़ी जानकारी सीबीआई अधिकारियों को दी है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर उसने क्या बताया है और अब आगे क्या होने वाला है.

चाबीवाले ने खोली पिठानि की पोल

जाहिर है सिद्धार्थ पिठानि बार बार जिस तरह से अपने बयान बदल रहा था. इससे अधिकारियों का श’क उसपर ग’हरा रहा था. इसलिए पिठानि से अभी तक पूछताछ की जा रही है. इसी बीच अब चाबीवाले ने भी पिठानी को बेन’काब (Chabi wala Reveal Truth Of Pithani) कर दिया है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाबीवाले का दावा है कि, पिठानी ने उसको पहले ग’लत लॉ’क की फोटो भेजी थी। इसके बाद उसने सही दरवाजे की तस्वीर मांगी ताकि लॉ’क खुल सके।

यही नहीं चाबीवाले ने यह भी बताया कि, दरवाजा खोलने के बाद उसे अंदर देखने की इजा’जत नहीं थी और पेमेंट देकर उसे जाने को कह दिया गया। चाबीवाली का दावा है कि इस बात पर उसको श’क हुआ था। ऐसे में अब चाबी वाले के इस खुलासे से हल’चल मच गई है और मामले में नया मोड़ आ सकता है.

डिटेल में हो सकती है पूछताछ

CBI Took CCTV footage of Sushant flat

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने चाबीवाले का बयान बुधवार को दर्ज कर लिया है। उस दिन के बारे में उससे डिटेल में पूछताछ की जा सकती है। संभवता उसे पूछा गया था कि सुशांत के कमरे का दरवाजा खोलने के बाद उसे अंदर देखने की इजा’जत क्यों नहीं थी।

बहन मीतू को नीचे मिली थी बॉ’डी

सुशांत की बहन मीतू भी अपने बयान में बता चुकी हैं कि जब वह सुशांत के घर पहुंची तो उनकी बॉ’डी को नीचे उतारा जा चुका था। उन्होंने बताया था कि सिद्धार्थ पिठानी और उनके साथी ने चा’कू से क’पड़ा का’ट’कर सुशांत की बॉ’डी नीचे उतारने की बात बताई थी।

Leave a Comment