इस सीजन कौन बनेगा करोड़पति काफी मजेदार और दिलचस्प नजर आ रहा है. तो वहीं अब शो का पहला करोड़पति भी मिल गया है जो एक 22 साल का लड़का है. इस लड़के का नाम है चंद्र प्रकाश जिसने सभी सवालों के सही जवाब देते हुए केबीसी 16 में अपना जलवा दिखाया है. वह इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं और अब पूरे सोशल मीडया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे.
चंद्र प्रकाश बने केबीसी 16 के पहले करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट
सोनी टीवी का मशहूर क्विज शो केबीसी काफी शानदार अंदाज में जारी है. तो अब इस सीजन पहला करोड़पति भी मिल गया जिनका नाम चंद्र प्रकाश है. दिलचचस्प बात यह है की वो महज 22 साल के हैं और उन्होंने एक के बाद सभी सवालों के सही जवाब देते हुए यह इतिहास रच दिया है. बताया जा रहा है, चंद्र प्रकश एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं जो UPSC की तैयारी कर रहे थे. चंद्र प्रकाश को एक करोड़ प्राइज मनी के साथ ही एक शानदार कार भी मिली है.
Iss season ke pehle Crorepati, Chander Parkash ko mili Hyundai ke taraf se ek brand new gaadi!
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan @HyundaiIndia#KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTVShow pic.twitter.com/YZCXPA8syE
— sonytv (@SonyTV) September 25, 2024
तैयारी और पढ़ाई के बीच उन्हें शो में आने का मौका मिला और अब तो उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. चंद्र प्रकाश (KBC 16 First Crorepati Name) जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और अब देश भर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. शो में जैसे ही चंद्र प्रकश ने सभी सवालों का जवाब देते हुए एक करोड़ की धनराशि अपने नाम की इसके बाद अमिताभ ख़ुशी से झूमते हुए उठे और उन्हें गले लगाकर बधाई दी.