चाइनीज मोबाइल कंपनी VIVO का बड़ा कारनामा! 13 हजार से अधिक मोबाइल में मिला एक ही IMEI नंबर

इन दिनों देश में जहां लोग चाइनीज प्रोडक्ट्स को ब’हिष्कार किये जाने की मुहीम चलाये हुए हैं. तो इसी बीच अब एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ गई है. दरअसल चाइना की चर्चित मोबाइल निर्माता कंपनी (Chinese Mobile company) VIVO का एक बड़ा गड़’बड़झाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, एक ही IMEI नंबर पर 13 हजार से अधिक फोन एक्टिव पाए गए हैं. यह मामला मेरठ शहर से सामने आया है जिसके बाद इसको लेकर कपंनी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

एक ही IMEI नंबर से 13500 फोन एक्टिव

दरअसल यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया, जब एडीजी के ऑफिस में कार्यरत एक पुलिस कर्मी का फोन खराब हुआ. वह VIVO का ही फोन यूज करते थे. मोबाईल में खराबी आने पर वह सर्विस सेंटर गए जहां कर्मी ने उनके फोन में कुछ कमियां बताकर ठीक कर दिया। हिंदुतसन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कुछ समय बाद फिर उसमे खराबी आई जिसके बाद उन्होंने मेरठ की सर्विलांस टीम से बात की और पता चला की IMEI नंबर में ही कुछ गड़बड़ है. इसके बाद मेरठ की साइबर टीम ने जांच की और पाया कि जिस फोन में खराबी आ रही थी उसके IMEI नंबर से ही करीब 13500 फोन एक्टिव हैं. ऐसे में एक ही IMEI नंबर पर इतने सारे फोन एक्टिव (Same IMEI of 13500 VIVO Phones) होना सुरक्षा के मामले से एक बड़ी चूक है.

सितंबर 2019 में ही पुलिस के संज्ञान में था यह मामला

बताया जा रहा है कि, मेरठ एडीजी जोन ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी आशाराम ने सितंबर 2019 में तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार से भी इस मामले की शिकायत की थी. तब से अब तक इस मामले की जांच चल रही है. मेरठ पुलिस की साइबर सेल ने भारत में वीवो कंपनी के उच्च अधिकारियों को एक नोटिस भेजा. कंपनी की ओर से नोटिस का जो जवाब मिला, उससे साइबर सेल संतुष्ट नहीं हुआ.

मेरठ जोन एडीजी ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले पर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल का कहना है कि केस की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ”वास्तव में यह कंपनी (Chinese Mobile Company VIVO) की तरफ से बड़ी लापरवाही है. जांच के बाद इस तरह की लापरवाह के लिए कंपनी के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

ट्राई के नियमों का उल्लंघन, केस दर्ज

साइबर सेल ने पूरे मामले में वीवो इंडिया के नोडल अधिकारी हरमनजीत सिंह को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया। नोटिस के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। वह यह भी नहीं बता पाए कि ट्राई के किस नियम के अनुसार एक आईएमईआई एक से ज्यादा मोबाइल नंबर पर सक्रिय है। साइबर सेल ने माना है कि इस मामले में मोबाइल कंपनी की घोर लापरवाही और ट्राई के नियमों का उल्लंघन है। वहीं इस मामले को लेकर मेरठ के मेडिकल थाना पुलिस ने चीन की इस कंपनी और सर्विस सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Comment