इन दिनों एक गाना हर तरफ धूम मचा रहा है. वैसे तो यह गाना पुराने गाने को रिक्रिएट करके बनाया गया है, लेकिन नए वर्जन ने भी लोगों को झूमाकर रख दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘चोली के पीछे’ गाने की जो इंस्टग्राम से लेकर यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के म्यूजिक और लिरिक्स ने सबको झूमा दिया है और हर कोई गाने पर वीडियो बनाकर थिरकता दिखाई दे रहा. आये हम आपको बताते हैं इस ओरिजिनल गाने के एक दिलचस्प रिकॉर्ड.
Choli Ke Peeche Song के नाम दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड
आप भी इन दिनों ‘चोली के पीछे’ गाना हर तरफ सुन रहे होंगे. इंस्टाग्राम स्क्रॉल करें या फिर यूट्यूब शॉर्ट्स हर तरफ इस गाने का म्यूजिक ट्रेंड कर रहा है. तो आपको बता दें, यह ऑरिजिनल गाना आज से करीब 30 साल पहले आई फिल्म ‘खलनायक’ का है. जिसमे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता जैसे कुछ मशहूर नाम थे.
इस फिल्म ने तो दर्शकों को एंटरटेन किया ही था. लेकिन इस फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे’ को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. विवाद ऐसा की फिल्म को बैन करने से लेकर पोस्टर फाड़ने तक का मामला देखने को मिला था. लेकिन विवाद जितना ज्यादा बढ़ा इस गाने की कैसेट उतनी ही ज्यादा सेल हुई. उस वक्त में गाने के नाम सबसे ज्यादा 1 करोड़ कैसेट एक हफ्ते में सेल होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. यह कई साल में देखने को नहीं मिला था. अब इसका नया वर्जन भी धूम मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: 250 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं माधुरी दीक्षित, आज भी करोड़ों में लेती हैं फीस..
चोली के पीछे गाना किसने गाया है और राइटर कौन है?
बात करें गाने की तो यह काफी शानदार लिरिक्स और म्यूजिक से लोगों को कई साल से एंटरटेन कर रहा है. गाने के नए वर्जन में करीना और दिलजीत नजर आये हैं. तो ओरिजिनल वर्जन में संजय दत्त, माधुरी और नीना गुप्ता दिखी थीं. ओरिजिनल गाने को अलका याग्निक, उदित नारायण और इला अर्जुन ने गाया है.
गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी और म्यूजिक लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल के थे. अब नए वर्जन को अलका और इला के साथ दिलजीत और आईपी सिंह ने गाया है. वहीं लिरिक्स आईपी सिंह के हैं. वहीं म्यूजिक अक्षय और आईपी सिंह ने रिक्रिएट किया है. अब ओरिजिनल और नया वर्जन दोनों धूम मचा रहा है जो दोनों ही टिप्स म्यूजिक लेबल से रिलीज हुए हैं.