लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे थिएटर कल यानी 15 अक्टूबर से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. एक बार फिर सिने प्रेमियों को बड़े पर्दे पर फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं. आपको बता दें कि, सरकार ने 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों (Cinema Halls Reopen from 15 August) को फिर से खोलने की इजाजत दी। इस बीच कई फिल्मों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
ये वो फिल्में हैं जो पहले भी बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी हैं. जबकि बहुत सारे थिएटर मालिक ऐसी फिल्मों को रिलीज करने से कत’रा रहे हैं. जो पहले ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर रिलीज हो चुकी हैं।
थियेटर खुलने के बाद इस हफ्ते फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, केदारनाथ और थ’प्प’ड़ को दोबारा रिलीज किया जाएगा। मालूम हो कि सरकार ने हाल ही में 50% बैठने की क्षमता के साथ थियेटरों को फिर से खोलने की इजाजत दी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म थियेटरों में सबसे पहले रिलीज होगी. यह फिल्म पिछले साल 24 मई को रिलीज हुई थी। अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर इस साल 10 जनवरी को रिलीज हुई थी, जबकि मलंग फरवरी में रिलीज हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी।
कोरोना वा’यरस के चलते पिछले लंबे समय से थियेटर बंद हैं. जिसके बाद मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. जिसके बाद विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी, जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म गुंजन सक्सेना: द का’र्गि’ल गर्ल समेत कई और फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज किया गया।