गोलमाल, ऑल इस वेल जैसी शानदार कॉमेडी फिल्म बना चुके रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) फिर से आ गए हैं. उनकी एक और कॉमेडी एंटरटेंटर सर्कस (Cirkus Review) सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में नजर आ रहे हैं. तो वहीं संजय मिश्रा और जॉनी लिवर जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म में हैं. इसके अलावा पूजा हेगड़े और जैकलीन ने भी फिल्म में अपनी शानदार अदाओं और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा.
जी हां शानदार कलाकारों से भरी फिल्म सर्कस (Cirkus Review) के रिलीज के साथ लोग सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स दे रहे हैं. आम से लेकर खास हर किसी के रिव्यू सामने आ रहे जिसमे फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा. क्रिटिक्स ने फिल्म को 2 से लेकर 3 स्टार ही दिए हैं और कॉमेडी के नाम पर ज्यादा अच्छा नहीं बताया.
#CirkusReview : 2.5 stars
ये रोहित शेट्टी की दिलवाले के बाद अब तक की सबसे कमज़ोर फिल्म है. फिल्म से संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव और अनिल चटर्जी का हिस्सा निकल दें तो ये फिल्म औसत भी नहीं. फिल्म का पहला हाफ बेदम है तो इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी ठीक है. सर्कस तो बस नाम का है 👎 pic.twitter.com/hPzxmvjbPm— Prashant Pandey (@tweet2prashant) December 23, 2022
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का जलवा कम हो गया? यह सुनकर नाराज हो गए Rohit Shetty, बोले- अभी एक साल में ही लोग बदल गए
हालांकि इससे पहले रोहित शेट्टी ‘गोलमाल’ जैसी शानदार कॉमेडी फ्रेंचाइज दे चुके हैं. लेकिन ऐसा इस बार क्या हुआ या क्या मिस हो गया जो फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा. या पसंद आ रहा तो उतना ज्यादा पिछली फिल्मों की तरह वह झूमकर हसने पर मजबूर नहीं हो रहे.
#OneWordReview…#Cirkus: OUTDATED.
Rating: ⭐️⭐️
Lacks entertainment and humour you associate with a #RohitShetty film… Has some funny moments [second half], but the spark is missing. #CirkusReview pic.twitter.com/vDoKULUllZ— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2022
फिल्म में रणवीर सिंह हैं जो कॉमेडी (Ranveer singh in Cirkus movie) करते हुए उतने नहीं जमते हैं. लेकिन फिल्म में जॉनी लीवर और संजय मिश्रा (Sanjay mishra in Cirkus movie) समेत वरुण शर्मा जैसे दिग्गज कॉमेडी कलाकार भी हैं जिनकी वजह से ही दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे. इस बात को दर्शक ट्विटर पर अपने रिव्यू देते हुए भी लिख रहे हैं.
#CirkusReview
Never thought that 2022 ends like this. This #Christmas got wasted with #Cirkus.
⭐💫
Cirkus, failed on Script & Screenplay Level.#RohitShetty's extra-large Vision & formula falls flat.
Overcrowded scene with actors, not worked this time.#RanveerSingh #PoojaHegde pic.twitter.com/BAjbSEwLiQ— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) December 23, 2022
साथ ही क्रिटिक्स ने भी संजय मिश्रा की जमकर तरीफ की है और उन्हें ही फिल्म की असली जान बताया है. हालांकि कई लोग फिल्म की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और इसे गोलमाल से भी शानदार कॉमेडी बता रहे. अब देखिये करोड़ों दर्शक हैं और हर किसी की पंसद अपने हिसाब से होती है, ऐसे में फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है और सभी पॉजिटिव हैं.
Short Review #Cirkus
“typical Rohit Shetty time pass family entertaining movie” #CirkusReview #RohitShetty. pic.twitter.com/vdhVHREBCQ
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 23, 2022
यानी इस बार संजय मिश्रा जोकि एक उम्दा कॉमेडी एक्टर हैं वह जॉनी लिवर जैसे महान एक्टर पर भी भारी पड़ गए हैं. यह तो काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. ज्यादातर क्रिटिक्स और दर्शक फिल्म (Cirkus Review) में संजय की ही तारीफ कर रहे कॉमेडी फिल्म के जैसे एक्सपीरियंस नहीं हासिल करने पाने की बात कह रहे. ऐसे में अब अगर माउथ ऑफ़ पब्लिसिटी भी अच्छी नहीं रही तो फिल्म के बिजनेस पर यह काफी असर करेगा. बहरहाल अब कल शनिवार को पहले दिन के कलेक्शन सामने आने के बाद ही सब कुछ साफ़ हो पायेगा.