बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी दिलेरी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए रशिया पहुंचे हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जब वह एयरपोर्ट पर एंट्री कर रहे थे. इस दौरान उनको गेट पर मौजूद एक अधिकारी ने रोक लिया था, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. हर कोई अधिकारी की प्रशंसा करता दिखाई दिया था और इस कदम को सही बताया।
इसके बाद CISF ऑफिसर सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बन गए थे। लेकिन अब एक हैरान करने वाली खबर आ रही है कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने के कारण सोमनाथ मुश्किल में फं’सते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, उनपर कार्रवाई हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CISF ऑफिसर जिसने सलमान को रोका था उनका नाम सोमनाथ मोहंती है. उन्होंने सलमान को एयरपोर्ट पर रोककर अपनी ड्यूटी निभाई थी, लेकिन बाद में सोमनाथ पर खुद प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा दिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि, ओडिशा के एक मीडिया ऑर्गेनाइजेशन से बात करने के बाद सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, क्योंकि ये CISF प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता है।
बताया जा रहा है कि, अधिकारी का मोबाइल फोन इसलिए भी जब्त किया है, ताकि वे भविष्य में इस घट’ना के बारे में मीडिया से बातचीत न कर पाएं। सोमनाथ मोहंती ओडिशा के नयागढ़ जिला के रहने वाले हैं। हालांकि इसपर अभी किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस कार्रवाई की चर्चा जोरों से हो रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था उसमे दिखाई दे रहा था कि, सलमान खान अपनी कार से बाहर निकलते हैं. अपना मास्क लगाते हैं और फिर एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान कई मीडिया कर्मी उनको घेर लेते हैं और फोटो लेने लगते हैं. इसके बाद वह जैसे ही एयरपोर्ट के मेन गेट से इंटर करते हैं तभी वहां मौजूद एक CISF अफसर इशारा करके उन्हें रोक देता है और उनके दस्तावेजों की जांच करता है। इसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाती है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यह कह रहे थे कि, सलमान स्टार हैं तो क्या वह बिना फॉर्मेलिटी पूरी किये और डॉक्युमेंट दिखाए ही एयरपोर्ट में घुस जायेंगे। अधिकारी ने सही किया और उनको रोककर लाइन में आकर अपने पेपर चेक करने को कहा. इस वीडियो को देखकर लोग सीआईएसएफ के अफसर की कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना कर रहे हैं.
तो अब यह हैरान करने वाली खबर सामने आई है कि, उस अधिकारी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. हालांकि इसकी वजह साफ़ नहीं है कि, क्या सलमान को रोकने पर यह एक्शन लिया गया है. या फिर उन्होंने जो इस मामले को लेकर मीडिया को जो इंटरव्यू दिया है उसको लेकर कार्रवाई हुई है. हालांकि जो रिपोर्ट्स सामने आई है उसमे यही बताया जा रहा है कि, सलमान को रोकने वाले अधिकारी ने इस मामले को लेकर एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से बात की थी जोकि CISF के नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है.
बहरहाल अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर और घमा’सान शुरू हो गई है और लोग सलमान की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कई लोग CISF की इस कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे हैं.
इस खबर की आखिर सच्चाई क्या है यह देखना होगा। क्या CISF की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने आता है या नहीं। बहरहाल सभी मीडिया वेबसाइट इस खबर को चला रहे हैं, लेकिन फ़िल्मी हंगामा अभी इस कार्रवाई की पुष्टि नहीं करता है. अब आगे इस मामले में क्या अपडेट आता है यह देखना होगा।