कंगना रनौत ने जिनपर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था उस महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. जाहिर है कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं और सेक्युरिटी चेक के दौरान वहां मौजूद एक महिला जवान से उनकी बहस हुई. फिर कंगना ने आरोप लगया की उस महिला जवान ने अभिनेत्री को थप्पड़ जड़ दिया था. इस मामले पर अब महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है.
जिस जवान ने कंगना को मारा थपप्ड़ उसे सस्पेंड कर दिया गया
आपको बता दें, कंगना को हाल में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना का समाना करना पड़ा. दरअसल जब वह सकेयूरिटी चेक करा रही थीं, तो वहां मौजूद एक महिला जवान ने उनको थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद कंगना ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे आतंकवाद से जोड़ दिया था.
इस मामले ने हर तरफ हंगामा मचा दिया, फिर महिला जवान (Kulvinder Kaur Slapped Kangana) को सस्पेंड कर दिया गया. उस महिला का भी बयान सामने आया है और उनका नाम कुलबिंदर कौर बताया जा रहा है. कुलविंदर का कहना है की कंगना के किसानों पर दिए आपत्तिजनक बयान और उनके द्वारा महिला किसानों को 100-100 रुपये दिहाड़ी वाली कहने से वह गुस्से में थीं. इसी लये उन्होंने कंगना को थप्पड़ मार दिया.
Bollywood Heroine turned MP #KangnaRanaut says a constable hit her on face at Chandigarh Airport, CISF constable #KulwinderKaur says Kangana had said that women on #FarmersProtests goes for Rs 100, her mother was part of that protest, it shows her anger over Kangana statement pic.twitter.com/OA6a6damfJ
— Neel Kamal (@NeelkamalTOI) June 6, 2024
अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर दो राय देखने को मिल रही है. कुछ लोग महिला जवान की बात से सहमति जता रहे. तो कई लोग इस घटना को गलत बता रहे, लोगों का कहना है कंगना का बयान बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक था. लेकिन सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था.