देश में एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर जबर’दस्त हल’चल मची हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां चुनावों पर भी अपनी-अपनी नजर बनाये हुए हैं और इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी बीच अब दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (CM Kejriwal Announce To Enter In UP) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में मैदान में उतरेगी.
आप के लिए यह बड़ा कदम होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश जैसे किसी बड़े राज्य के विधानसभा चुनाव में चुनाव ल’ड़े’गी.
उत्तर प्रदेश को आम आदमी पार्टी की जरुरत है- केरजीवाल
केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली में यूपी के बहुत भाई-बहन रहते हैं. आप की सरकार बनने के साथ यूपी के कई लोग और संगठन मेरे पास आए. उनका कहना है कि पार्टी को यूपी में चुनाव ल’ड़’ना चाहिए. जो सुविधाएं दिल्ली में दी हैं, वो यूपी में रहने वाले परिवारों को भी मिलना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उनसे कहा कि ‘यूपी की जनता इन पुरानी पार्टियों से त्र’स्त हो गई है और लोग खुद आगे आएंगे और यूपी को अपनी जागीर समझने वाली पार्टियों को हराएंगे.’
केजरीवाल (CM kejriwal announce to Enter in UP Election) ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश को गं’दी राजनीति और भ्र’ष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा, इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो UP में अभी तक नही मिली.’ उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिल सकती है, मोहल्ला क्लिनिक खुल सकता है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हा’लत बेहतर हो सकती है, तो यूपी में ये सबकुछ क्यों नहीं हो सकता?’ वहीं अब देखना होगा कि, केजरीवाल के इस बड़े एलान पर अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का क्या बयान सामने आता है.
जो सुविधा दिल्ली की जनता को मिल रही है वो यूपी को भी मिलनी चाहिए
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए. केजरीवाल बोले कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्र’स्त हो गई है और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी.
यही नहीं उन्होंने कहा कि, प्रदेश की जनता भी अब नई पार्टी का साथ देना चाहती है. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं और अब आने वाले समय में जनता के बीच आएंगे। जाहिर है आप नेता संजय सिंह पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश में अपना डेरा जमाये हुए हैं और लगातार योगी सरकार को घे’रने का काम करते हैं. वह एक के बाद एक मुद्दों को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं.
यूपी चुनाव को लेकर तयारी में जुटी पार्टियां
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ डेढ़ साल का ही वक्त बचा है, ऐसे में हर कोई अपनी तैयारियों में जुटा है. आम आदमी पार्टी ने हाल ही में गोवा के जिला पंचायत चुनावों में अपना खाता खोला है. यूपी में संजय सिंह की अगुवाई में AAP लगातार कई मौकों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती आई है.
किसान आंदोलन का लगातार समर्थन कर रहे हैं केजरीवाल
वहीं केजरीवाल किसान आंदोलन का भी लगातार समर्थन कर रहें हैं. वह एक साथ कई राज्यों में अपनी नजर बनाये हुए हैं. आपको बता दें कि, आने वाले समय में पंजाब में भी चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब आप पार्टी पंजाब में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है. वहीं दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का केजरीवाल खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने उनपर राजनीती करने का भी आरोप लगाया कि, वह किसान भाइयों के बहाने पंजाब के इलेक्शन की तैयरी कर रहे हैं.
ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर आने वाले समय में केजरीवाल की पार्टी आखिरकार इन राज्यों में क्या कमाल दिखा पाती है. यही नहीं केजरीवाल उत्तरखंड के चुनाव में भी पूरी नजर बनाये हुए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि, अब सीएम केजरीवाल राष्ट्र की राजनीति की ओर बढ़ने के लिए अभी से पहल कर रहे हैं. हाल ही में केजरीवाल ने यह कहा भी था कि, जनता आप पार्टी के काम को पसंद कर रही है और आने वाले समय में हमें विस्तार का मौका देगी।