अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh) के नि’धन की खबर से हर कोई दुखी है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर खेल जगत तक और राजनेता भी दुखी हैं. देश के प्रधानमंत्री ने भी उनके नि’धन की खबर पर ग’हरा दुः’ख प्रकट किया। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भी दुः’ख प्रकट किया है. जाहिर है उनके इस तरह से इतना बड़ा कदम उठाना हर किसी को हैरान कर रहा है.
सीएम योगी ने भी जताया दुःख
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajpoot) की मौ’त पर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ग’हरी संवेदना प्र’कट की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ,’‘ सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते हुए प्रतिभावान युवा कलाकार का इस प्रकार न’श्वर संसार से विदा होना अ’चंभित करने वाला एवं दुःख’द है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आ’त्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं उनके शो’क संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति.”
टीवी सीरियल से की थी सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुशांत ने फिल्मों में आने से पहले कई सीरियल में भी काम किया। जिसमे उनका सबसे चर्चित सीरियल था पवित्र रिश्ता। इस सीरियल से उन्हें घर घर में पहचान मिली थी. जिस तरह से टीवी में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया और सराहा। वैसे ही फिल्मों में भी उनकी अदाकारी का एक अलग अंदाज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था.