सीएम योगी ने निभाया वादा, 10 लाख से अधिक मजदूरों के खाते में भेजे 1000-1000 रुपये

देश भर में लगाए गए लॉक डाउन के बाद से सभी प्रवासी अपने-अपने राज्यों में वापस लौटे हैं. ऐसे में यूपी में भी काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों से वापस अपने गांव लौटे हैं. इन सभी को रोजगार और आर्थिक मदद करने के लिए सीएम योगी ने कहा था. वहीं अब उन्होंने अपना वादा निभाते हुए 10 लाख (CM Yogi sent Money into Migrants bank account) से अधिक मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपये भिजवा दिए हैं.

वादा निभाते हुए सीएम योगी ने भेजे 104 करोड़ 82 लाख रुपए

गौरतलब है कि, योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का वादा किया था. साथ ही उन लोगों को आर्थिक शाहयता दिए जाने की भी बात कही गई है. ऐसे में अब योगी सरकार ने अपना वादा (CM Yogi do His Promise) निभाते हुए प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपए की धनराशि भेज दी है. जी हां न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के तहत 10 लाख 48 हजार 166 (10,48,166) लाभार्थियों को पैसा भेजा. इस योजना के तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए आज ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मौजूद रहे.

वहीं बताया यह भी जा रहा है कि, इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कई मजदूरों से बातचीत भी की. सीएम ने उन्हें आ’श्वस्त किया कि क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद उन्हें कार्य भी दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 35 लाख कामगारों और श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया गया. लॉकडाउन शुरू होते ही रोज 12 से 15 लाख लोगों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई. जाहिर है सीएम योगी जिस तरह से इस सं’कट के समय में काम कर रहे हैं उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. अन्य देशों के साथ प्रदेश सरकारें भी उनके काम की सराहना कर रही हैं.

Leave a Comment