आदिपुरुष विवा’द पर राजीव निगम का तंज, कहा- बॉलीवुड वालों आपको भक्तों से पूछकर फिल्म बनानी चाहिए..

टी सीरीज के बैनर तले बनी हिंदी सिनेमा क सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ चर्चा में है. इसका हाल ही में एक फर्स्ट लुक और टीजर लांच किया गया. इस टीजर ने जहां रिकॉर्ड बना दिए. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक नई बहस हो रही है. किसी को ‘रावण’ का लुक देखकर परेशानी हो रही है. तो किसी को कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा.

इन सब के बीच अब कॉमेडियन राजीव ने मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि राजीव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने मजेदार और कॉमिक अंदाज में सभी बातें कह जाते हैं.

Adipurush teaser Scenes

अब जब फिल्म को लेकर जबरदस्त विवा’द देखने को मिल रहा है. तो हार कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा. इसी कड़ी में कॉमेडियन का फनी वीडियो सामने आया है. ओम राउत के निर्देशन में बनी मेगा फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर को काफी विरो’ध का सामना करना पड़ रहा है.

करीब 1.5 मिनट लंबे टीज़र में भगवान राम, सीता, रावण और हनुमान जी को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. तो कई लोगों ने टीजर को देखकर काफी तारीफ की है.

Adipurush Ravan or Ram Character

सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आम जनता से लेकर राजनेता और अन्य लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच राजीव निगम जोकि अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी इसपर एक वीडियो बनाया है. राजीव ने वीडियो को शेयर करते हुए टाइटल दिया ‘बॉलीवुड वालों को भक्तों से पूछकर’ फिल्म बनानी चाहिए.

राजीव ने फेसबुक पर शेयर किये अपने वीडियो में कहा- वाह भाई क्या समय आ गया.. अब लोग विरोध करते करते /’रावण’ को भी महात्मा मानने लगे हैं. बताइये फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को लेकर लोग अपना अपना ज्ञान दे रहे हैं.

फिल्म वालों को अब इन सोशल मीडिया के ज्ञानी लोगों से पूछकर फिल्म बनानी चाहिए. इन लोगों को साथ में बैठाकर इनसे ज्ञान लो. राजीव के इस वीडियो पर अब मजेदार प्रतिक्रिय सामने आ रही है और यह वीडियो हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. साथ ही राजीव ने ट्वीटर पर भी तंज भरे अंदाज में कुछ ट्वीट किये हैं.

उधर फिल्म के निर्देशक ने इस विवा’द पर बड़ा बयान दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए ओम राउत ने कहा है कि इस फिल्म में कुछ भी आप’त्ति’जनक नहीं है. वह आगे कहते हैं- ”हमने इस फिल्म में कुछ भी गलत नहीं किया है. लोगों को यहां कुछ चीजें गलत हो रही हैं.

Rajeev Nigam React on Adipurush Controversy

इस फिल्म के साथ हम भगवान राम की कहानी को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. हम उनकी शिक्षाओं को युवाओं में फैलाना चाहते हैं. अगर हम इसका प्रतिनिधित्व इस तरह से करें जिससे हम नई पीढ़ी तक पहुंच सकें, तभी हम नई पीढ़ी से बात कर सकते हैं. क्या इस वजह से इस पर विश्वास कम है? नहीं. हमने हर चीज की पवित्रता बनाए रखी है.’

यहां देखें पूरा वीडियो:

Leave a Comment