मिमिक्री और अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर श्याम रंगीला इन दिनों चर्चा में हैं. वैसे तो वह अपने कॉमेडी वीडियो और मिमिक्री वाले अंदाज को लेकर जनता को लोटपोट करते रहते है. हाल में भी उनके कुछ नए वीडियो सामने आये हैं जिसमे वो सड़क पर चर्चा और राजनीती पर बोलते नजर आ रहे. तो उधर अब उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कहकर और हलचल बढ़ा दी है. आइये आपको बताते हैं श्याम ने क्या कहा है जो वायरल हो गया.
क्या अब PM के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे श्याम रंगीला?
जी हां पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का एक पोस्ट जमकर वायरल है. इस पोस्ट में उन्होंने पीएम के क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही है. श्याम ने ट्वीट कर लिखा- वाराणसी से मैं चुनाव लडूंगा, क्योंकि अब पता ही नहीं चल रहा कौन अपना नामाकंन वापस ले ले.
दरअसल लोकसभा चुनाव की सियासी हलचल के बीच सूरत और इंदौर में दो जगह कैंडिडेट ने चुनाव से पहले अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में इस खबर के वायरल होने के बाद अब श्याम ने भी तंज कस्ते हुए कहा- मैं भी वाराणसी से चुनाव पर्चा भर देता हूँ, पता नहीं कोई अपना नामंकन वापस ले ले तो. फिर क्या था श्याम रंगीला की इस पोस्टर पर जकर कमेंट आ रहे हैं.
वाराणसी से मैं चुनाव लड़ूँगा, क्योंकि आजकल किसी का भरोसा नहीं कौन – कब नामांकन वापस ले ले
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) April 29, 2024
कौन हैं श्याम रंगीला?
आपको बता दें, श्याम राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले हैं. वह अपने मिमिक्री वाले अंदाज के लिए मशहूर हैं. इसके साथ ही वह स्टैंडअप कॉमेडी भी करते हैं और देश के अलग अलग कोने में उनके शो होते हैं. श्याम सबसे ज्यादा पीएम मोदी की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जब पेट्रो की कीमत बढ़ने पर वीडियो बनाया था तो वो जमकर वायरल हो गया था. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी हो गई थी.