Biden के सामने कॉमेडियन ने महंगाई, रोजगार मुद्दे पर किया तंज! पत्रकार बोले- यह होता है लोकतंत्र

कहते हैं न.. हसी हसी में अगर कोई बात कह दी जाए तो उसका इंसना बुरा नहीं मानता है. इसी वजह से कई बार कॉमेडियन जनता से जुड़े मुद्दे व अन्य जरूरी मुद्दों को भी अपने हास्य अंदाज में पब्लिक के बीच रख देते हैं. इसी बीच अमेरिका से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है.

जहां एक कॉमेडियन दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के सामने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए तंज कसता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है और लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे.

Trevor ask Biden about Inflation

आपको बता दें कि, भारत में भी ऐसे कई मौके देखने को मिले जब कॉमेडियंस अपने अंदाज में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मजेदार वीडियो बनाते दिखे. इसमें श्याम रंगीला का नाम सबसे उपर याद आता है.

जाहिर है देश दुनिया में इस वक्त महंगाई ने आसमान छू रखा है. लगातार बढ़ती कीमतों से जनता का हाल बेहाल है. खाने पीने से लेकर पेट्रोल डीजल रसोई गैस सभी के दाम बढते जा रहे हैं.

Comedian Trevor ask Joe Biden about Inflation

इसी बीच अब अमेरिका के कॉमेडियन ट्रेवर का एक वीडियो सामने आया जिसमे उन्होंने बढ़ती महंगाई और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति बाइडन के सामने अपनी बात रखी.

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति जो बायडन के सामने कॉमेडियन ट्रेवर नोआह उनके आने के बाद महंगाई बढ़ने को लेकर तंज कस रहे हैं, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति हंस रहे हैं.

अब यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है. इसको लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. ट्वीटर पर एनडीटीवी के पत्रकार उमाशंकर सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये लोकतंत्र होता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन के मुंह पर कॉमेडियन ट्रेवर नोआह उनके आने के बाद महंगाई बढ़ने को लेकर तंज कस रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति हैं कि हंस रहे हैं, जे’ल नहीं भेज रहे हैं.

यही नहीं इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- नरेंद्र मोदी जी भी इतने ही उदार हैं.

वो बहुत जल्द आम का सीजन आते ही श्याम रंगीला और कुणाल कामरा को प्रधानमंत्री आवास में मौका देंगे. विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय दे रहे हैं.

https://twitter.com/HinduBoy09/status/1520850336465887232

एक यूजर ने पूछा कि श्याम रंगीला तक तो ठीक है, कुणाल कामरा कब कॉमेडियन हो गया? वैसे कॉमेडी तब तक अच्छी होती है जब तक वो ट्रोल ना बने. एक यूजर ने लिखा कि मतलब वो कह रहा है कि महंगाई तो वहां भी हो रही है

इसी तरह से अब यह वीडियो वायरल है और आम जनता से लेकर कई अन्य लोग इसपर प्रतिक्रिय दे रहे हैं.

वहीं वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सरलता दिखाए जाने को लेकर कई लोग उनकी तारीफ़ भी कर रहे. लोग कह रहे कि कम से कम वह इस बात को स्वीकार तो कर रहे हैं और मुस्क़ुराते हुए बात को टाल रहे.

Leave a Comment