कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जाना, जहां वह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं अब उनकी एक और तस्वीर सामने आई है जिसमे वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति (Shatrughan Met pakistan president) संग मुलाक़ात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सहमति जताई है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ से मिले शत्रुघन
गौरतलब है कि, हाल ही में कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की लाहौर में एक शादी समारोह में शामिल होने की तस्वीर सामने आई थी. इस तस्वीर के समाने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग जमकर उनकी आलोचना करने लगे. इसी बीच अब शत्रुघन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति (Shatrughan met Pakistan president) आरिफ अल्वी से भी मुलाकात की है. अल्वी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार सिन्हा ने लाहौर के गवर्नर हाउस में राष्ट्रपति अल्वी से मुलाकात की और दोनों ने कश्मीर समेत कई मामलों पर चर्चा की. अल्वी और सिन्हा दोनों ने सहमति व्यक्त की कि उपमहाद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करने की सख्त आवश्यकता है.
लाहौर में शादी समारोह में शामिल हुए शत्रु
लेकिन अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर एक बार फिर उनकी आलोचना (Shatrughan in lahore) हो सकती है. दरअसल यह वीडियो, पाकिस्तान के फोटोग्रापफर परवेज आलम ने शेयर किया है, परवेज नाम के फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि लाहौर की एक शादी में फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद हैं. फोटोग्राफर परवेज मुगल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हना और अहमद की कव्वाली नाइट पर रीमा और शत्रु जी. हैपनिंग नाऊ.’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अभी शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिन्हा ने लाहौर में एक शादी समारोह में शिरकत की. वह पाकिस्तानी बिजनेसमैन (कारोबारी) मियां असद अहसान के बुलावे पर गए थे.