हैदराबाद नगर निगम में कांग्रेस की हुई करारी हार! पार्टी के बड़े नेता ने दे दिया इस्तीफा

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में एक तरफ जहां बाजी अब पलटी हुई नजर आ रही है. सुबह 12 बजे के करीब जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती हुई नजर आ रही थी. वहीं अब पास पूरा पलट गया और TRS सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि, सुबह तक रुझान (GHMC Election results) में भाजपा को 80+ सीटें मिलती नजर आ रही थीं. वह अब घटकर 40 के करीब पहुंच गई. इन सब के बीच कांग्रेस का कहीं नाम ही नजर नहीं आ रहा है. चुनाव में कांग्रेस (Congress Loss in Hyderabad) की करारी हार होती नजर आ रही. पार्टी की हार बड़े नेता को सहन न हुई और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

जी हां ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झट’का लगा है. इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तम रेड्डी ने पद से इस्तीफा दे दिया. इस समय ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है. टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकार सामने आई है. उधर कांग्रेस पत्ता ही साफ होता नजर आया.

दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी जहां 17 पर लट’की हुई थी, वह अचानक बढ़त हासिल करते हुए 40+ पहुंच गई है और अब भाजपा AIMIM के बीच कड़ी ट’क्क’र देखने को मिल रही है. हालांकि भाजपा के लिए यह एक जीत की तरह ही है क्योंकि उनके पास पिछले चुनाव में मात्र 4 सीटें ही थीं. जो इस बार 40 के पर जाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं टीआरएस एक बार फिर अपना परचम लहराती हुई दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि, अब एक बार फिर टीआरएस का ही मेयर ग्रेटर हैदराबाद में बैठने वाला है.

हैदराबाद में भी खिल रहा कमल! ओवैसी की उड़ गई नींद

ताजा रुझानों के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनने की ओर है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 42 सीटें जीत सकती हैं. 41 अब तक जीत चुकी है जबकि एमआईएम भी अब तक के रुझानों के हिसाब से 41 सीट तक पहुंच सकती है. बड़ी बात ये है कि सत्ताधारी टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी तो बन रही है लेकिन बहुमत से दूर है.

ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर

सुबह करीब 1 बजे तक भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही थी. लेकिन शाम तक नतीजे बदल गए. ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है और पिछले चुनाव के मुकाबले उनको तगड़ा झ’ट’का लगता हुआ नजर आ रहा है. भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा है कि भाजपा लीड कर रही है और शाम तक आप प्रद’र्शन भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टीआरएस और केसीआर पार्टी में जो ड’र पैदा किया है, वही हमारी जीत है।

GHMC election results

पिछले चुनाव में ऐसे थे नतीजे

पिछले चुनावों में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी। कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है। कहा जा रहा है कि यहां के नतीजे 2023 के विधानसभा चुनाव की दशा दिशा भी तय कर सकते हैं।

Leave a Comment