देश भर में लॉक डाउन के बाद से सरकार द्वारा ग़रीबों और असहाय लोगों की मदद की जा रही है. ऐसे में जान वितरण प्रणाली की दुकानों पर अब राशन कार्ड धारकों के साथ ही अन्य लोगों को भी राशन मुहैया कराया जा रहा है. इसी बीच अब राजस्थान के बेगूं (rajasthan Begun) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, यहां पर राशन वितरण के दौरान एक महिला से प्रदेश के सीएम और प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए महिला ने पीएम मोदी को अच्छा नेता बताया, जिसपर कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भड़क गए और महिला से कहा कि, जाओ दीया जलाओ।
यह मामला अब सोशल मीडिया पर अब तूल पकड़ चुका है और इस घटना को लेकर राजनीति गर्म है. इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने भी सवाल खड़े किये और सोनिया गांधी को भी टैग किया।
महिला ने मोदी को बताया अच्छा नेता तो भड़क उठे कांग्रेस विधायक
जी हां राजस्थान के बेगू क्षेत्र में बीते दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ा दी है. दरअसल सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान एक शख्स लोगों से सवाल करता है ‘मोदी अच्छे हैं या अशोक गहलोत’ इस सवाल के जवाब में वहां मौजूद एक महिला मोदी का नाम ले लेती है. जिसके बाद वह व्यक्ति उस महिला से कहते हैं कि, राशन छोड़ो और जाओ दीया जलाओ.’ वहीं बताया जा रहा है कि, यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के विधायक (Congres MLA) हैं. ऐसे में अब इस तरह की घटिया बयानबाजी किये जाने को लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/sambitswaraj/status/1251710998437867523
वहीं संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए निशाना साधा है. संबित ने लिखा- सोनिया जी.. ये question paper आप ने सेट किया है कांग्रेस शासित राज्यों के लिए? राशन देते समय पूछा जाता है की बोलो मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत? और अगर बूढ़ी माँ मोदी का नाम लेती है तो उससे राशन वापस लिया जाता है आप के विधायकों को शर्म आनी चाहिए इस अमानवीय व्यवहार के लिए, विडीओ देखें” वहीं अब इस पोस्ट पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं.
विधायक ने कहा-मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, वीडियो को एडिट किया गया
वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जब इस संबंध में विधायक (Congress MLA) से सवाल किया गया. तो उनका कहना था कि, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. इस वीडियो को क्लिप एडिट की गई है. मैंने किसी को भी राशन छोड़ने के लिए नहीं कहा. बहरहाल अब जो भी है लेकिन इस मामले से सियासी हलचल काफी तेज हो गई है।