कांग्रेस सांसद ने दिलजीत और जेजी बी पर लगाया बड़ा आ’रोप, कहा- इनपर लगाया जाए देशद्रो’ह..

मशहूर सिंगर, बॉलीवुड एक्टर और आर्टिस्ट दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh) का नाम सुर्ख़ियों में है. दरअसल उनके एक पुराने गाने को लेकर लुधियाना से कांग्रेस सांसद (Congress MP from ludhiana) ने आ’पत्ति जताई है. यही नहीं सांसद ने दिलजीत के अलावा जेजी बी पर भी गं’भीर आ’रोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, इन लोगों के खिलाफ दे’शद्रो’ह का के’स लगाया जाए. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.

दिलजीत और जेजी बी ने अपने गानों के जरिये खा’लिस्ता’नी एजेंडे को दिया बढ़ावा

गौरतलब है कि, दिलजीत दोसांझ और जेजी बी (Diljit dosanjh or Jazy B) मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. उनके गाने न सिर्फ पंजाब में बल्कि पूरे देश के लोग सुनते हैं. दिलजीत की फैन फॉलोइंग से तो हर कोई भली भाति वा’किफ है. वहीं अब उनके एक गाने को लेकर पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP ravneet singh) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दोनों को चे’तावनी दी है। रवनीत सिंह बिट्टू का आ’रोप है कि ये दोनों अपने गानों के द्वारा खा’लिस्ता’नी एजेंडे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे ब’र्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिट्टू ने दिलजीत दोसांझ के गाने ‘रंग’रूट’ और जैजी बी के ‘पु’त ज’ट्टा दां’ पर आप’त्ति जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘अगर आपको पंजाब के लोग बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं, तो जे’ल की हवा भी खिला सकते हैं। आप लोग पंजाब का खा’कर अब देश और पंजाब के खि’लाफ ग’द्दा’री कर रहे हो। क्यों आप पंजाब के नौजवानों के खू’न के प्या’से हो गए? हमारे बच्चों को हथि’यार उठाने को कह रहे हो? आपकी ये ग’लतियां बर्दा’शत नहीं की जाएंगी।’

दिलजीत दोसांझ ने कहा- गाने को सेंसरशिप के बाद रिलीज किया गया था

तो वहीं रवनीत के आ’रोप का जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से रावनीत को करारा जवाब दिया और कहा कि, वह एक बार फिर से गाने को सुनें और देखें। मेरा गाना साल 2014 में आई फिल्म पंजाब 1984 का है जिसको सेंशरशिप के बाद पास किया गया था. अगर उसमे कुछ गलत होता तो, वह रिलीज न होता।

Leave a Comment