कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना की फिल्म के सेट पर बोला धा’वा, पुलिस ने किया ला’ठीचार्ज और..

कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं और कई बाद इसको लेकर वि’वाद भी खड़ा हो जाता है. इन दिनों कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है, दरअसल कंगना द्वारा किसानों को लेकर की गई टिप्पणी से कई लोग नाराज है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी फिल्म की शूटिंग न होने की चे’ता’वनी दी है. वहीं अब हाल ही में कई कांग्रेस वर्कर्स (Congress Workers reach kangana film set) कंगना की फिल्म के सेट पर पहुंच गए और उन्होंने काफी हं’गा’मा किया।

दरअसल कुछ दिनों पहले कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर फिर कुछ ऐसा कह दिया था जिससे लोग नाराज हैं. किसानों ने भी काफी नाराजगी जताई, तो वहीं कांग्रेस ने अब इसको लेकर अभिनेत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और उनकी मांग है कि, कंगना माफ़ी मांगें।

कंगना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

जी हां बीते दिन जहां कांग्रेस नेताओं की तरफ से कंगना को माफ़ी मांगने की मांग की थी. ऐसा न करने पर फिल्म शूटिंग रोकने की बात कही. वहीं अब कांग्रेस कार्यकर्त्ता फिल्म के सेट पर पहुंच गए और जम’कर प्रदर्शन किया। बता दें कि, बैतूल जिले में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धा’कड़ शूटिंग कर रही हैं। कंगना पिछले कई दिनों से किसान आन्दोलन पर किए जा रहे ट्वीट को लेकर विप’क्षी दलों और किसान समर्थकों के निशाने पर हैं।

कंगना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
Image credit: Google

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्त्ता फिल्म के सेट पर पहुंच गये और उन्होंने जम’कर प्रदर्शन किया और बै’रि’केड तोड़ दिए। इस हं’गामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने के लिए पुलिस को ला’ठीचार्ज और पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। बताया जा रहा है कि, इस दौरान कांग्रेस जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता घा’यल हो गए हैं। बहरहाल अब कंगना के एक बयान की वजह से कांग्रेस कार्यकर्त्ता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और उन्होंने अब फिल्म सेट पर भी धा’वा बोल दिया।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/KanganaTeam/status/1360279058651643905

फिल्म के सेट पर कोई नहीं था मौजूद

बता दें कि, कंगना इस समय बैतूल के कोल हैंडलिंग प्लांट में धा’कड़ फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं, बताया जा रहा है कि, जिस वक्त कांग्रेस कार्यकर्त्ता वहां पहुंचे तब कंगना वहां मौजूद नहीं थीं. बल्कि वह चूरना रेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं। हं’गा’में के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें यहां आने से रोक दिया था। कांग्रेस नेताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान कहा कि, अगर वह (कंगना) माफी नहीं मांगतीं हैं तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा।

कंगना ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे वह बता रही हैं कि, उनकी फिल्म के सेट पर कांग्रेसियों ने हं’गा’मा किया। कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे काफी संख्या में लोग हाइवे पर नारेबाजी करते आ रहे हैं. कंगना ने लिखा- इस शाम कांग्रेसी मेरी फिल्म के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने हं’गामा किया। इस वजह से मुझे अपना रूट बदलना पड़ा.

कांग्रेस नेता ने दी कंगना के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चे’ता’वनी

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने शूटिंग रोकने की भी धम’की दी थी। इसके बाद गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कंगना बेटी को किसी बात का डर नहीं होना चाहिए, पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी।

कंगना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं फिल्म के सेट पर हं’गामा कर रहे कांग्रेसियों पर हुई ला’ठीचा’र्ज के बाद कांग्रेस IT सेल के जिलाध्यक्ष भूषण कांति ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, कंगना ने हमारे अन्नदाताओं का अप’मान किया है। अगर 48 घंटे के भीतर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज की जाए, नहीं तो दोबारा आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Comment