अयोध्या में शुरू हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, नेपाल के पूर्व उप PM ने भी जताई ख़ुशी

राम भक्तों का सालों का इन्तजार आख़िरकार ख’त्म हो गया है. जी हां अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू (Construction of Ram mandir start) किया जा चुका है. इस बात की जानकारी खुद महंत नृत्य गोपाल दस ने दी है. उन्होंने करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना करने के बाद बाहर आये. फिर मीडिया से रूबरू होते हुए इसकी जानकारी दी. वहीं अब हर तरफ यह खबर सुर्ख़ियों में और लोग भी अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण

Ram mandir construction start

राम भक्तों के लिए एक बड़ी ख़ुख़बरी सामने आई है. दरअसल लंबे समय से लोगों को जिस बात का इंतजार था आखिरकार वह पूरा हो गया. जी हां अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram mandir) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष पद धारण करने के बाद मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास ने पहली बार रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया। करीब चालीस मिनट परिसर में व्यतीत कर महंत श्रीदास अपने सहयोगी साधुओं के साथ बाहर आए।इस मौके मीडिया से औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू (Construction of Ram Mandir start) हो चुका है। शीघ्र ही भव्य एवं दिव्य मंदिर तैयार हो जाएगा। उन्होंने सभी रामभक्तों को धैर्य धारण करने की सलाह दी। वहीं अब यह खबर हर तरफ चर्चा में बनी हुई है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने भी जताई ख़ुशी

देश के लोगों के साथ ही अन्य लोग भी इसपर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने पर नेपाल के पूर्व उप- प्रधानमंत्री ने भी खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि भगवान रामचंद्र की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आज शुरू हो गया है. वास्तव में नेपाल के लोगों के लिए भी यह एक खुशी का क्षण है. जहां सीता माता का जन्म हुआ था. उन सभी को बधाई जिन्होंने मंदिर को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी और जीती.”

Leave a Comment