रात में क्यों किया गया सुशांत की बॉ’डी का पो’स्टमा’र्टम, Cooper अस्पताल के डॉक्टरों ने बताई वजह

एम्स द्वारा हाल ही में रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद एक बार फिर हल’चल देखने को मिल रही है. सुशांत के फैंस इससे काफी ख़’फ़ा हैं. तो वहीं रिपोर्ट पर परिवार के वकील विकास सिंह ने भी सवाल उठाये थे. साथ ही उन्होंने कूपर अस्पताल (Cooper Hospital doctors on Sushant PM Report) के डॉक्टरों से भी जवाब मांगा था. तो वहीं अब कूपर अस्पताल की टीम की तरफ से बयान सामने आया है और उन्होंने बताया कि, आखिर रात में ही क्यों पो’स्टमा’र्टम किया गया था.

जाहिर है एम्स ने जो अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी है. उसमे बताया गया कि, सुशांत की ह’त्या नहीं हुई है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद परिवार ने फिर कई सवाल खड़े किये और सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही.

कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताई रात में पो’स्टमा’र्टम करने की वजह

जाहिर है सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह (Lawyer Vikas singh Raise Questions on PM Report) ने एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाये थे. वहीं अब इसपर कूपर अस्पताल के डॉक्टरों (Cooper Hospital doctors on Sushant PM Report) ने जवाब दिया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रात के समय पो’स्टमा’र्टम करने के बारे में टीम का कहना है कि पुलिस ने उसी वक्त अभिनेता का पो’स्टमा’र्टम करने का अनुरोध किया गया था।

CBI Reach Cooper Hospital

टीम का कहना है कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो रात के समय पो’स्टमा’र्टम करने से रोकता हो। इस बारे में साल 2013 में एक सर्कुलर भी जारी हुआ है।

पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट में समय न लिखे जाने पर भी दिया जवाब

यही नहीं टीम की तरफ से सुशांत की बॉ’डी पर मिले नि’शा’न को लेकर भी बड़ा बयान दिया गया. टीम ने बताया कि, अभिनेता के ग’र्द’न पर ‘लि’गे’चर मार्क’ का उल्लेख है लेकिन ‘उस पर कोई चो’ट’ नहीं मिला। पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट मौ’त के समय का जिक्र न होने के सवाल पर टीम ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने मौ’त के समय को लेकर सवाल उठाए थे.

लेकिन अगली वि’स्तृ’त रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि, अभिनेता की मौ’त पो’स्ट मा’र्टम किए जाने से 10 से 12 घंटे पहले हुई थी। वहीं अब देखना होगा कि, अस्पताल की तरफ से दिए गए बयान पर अब विकास सिंह की क्या प्रतिक्रिया आती है.

एम्स की रिपोर्ट के बाद विकास सिंह ने सीबीआई को लिखा था लेटर

एम्स द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद वकील विकास सिंह (Lawyer Viks SIngh Write to CBI Over AIIMS Report) ने सीबीआई डायरेक्टर एक लेटर लिखकर कई सवाल खड़े किये थे. सीबीआई को लिखे लेटर में रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्होंने कहा था कि, इस मामले को सीबीआई की ओर से गठित किसी अन्य फॉ’रें’सिक टीम को रेफर किया जाए।

AIIMS report on Sushant case

विकास सिंह ने लेटर में कहा कि, सुशांत सिंह केस में एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया में पढ़ रहे हैं। जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं। हालांकि, बार-बार प्रयास के बाजवूद हमें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है। यदि ली’क रिपोर्ट सही है तो यह अ’पर्या’प्त सबूतों से प’क्षपा’ती नि’ष्क’र्ष निकालने वाला है।

कूपर अस्पताल की रिपोर्ट पर उठाये थे सवाल

वकील विकास सिंह ने कूपर अस्पताल के पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट की खा’मि’यां गिनाते हुए कहा कि, हाल ही में डॉ. सुधीर गुप्ता ने कुछ मीडिया हाउसेज को रिपोर्ट ली’क करते हुए कहा है कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त आ’त्मह’त्या है। साफ तौर पर यह लोगों के मन में सवाल उठाने और दो’षि’यों को लाभ पहुंचाने की कोशिश है। विकास सिंह ने डॉ. सुधीर गुप्ता के काम को अ’नै’तिक और गै’र-पे’शे’वर बताते हुए कहा, ”जिस भी कारण से एम्स की फॉरेंसक टीम ने कूपर अस्पताल की ओर से किए गए पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर नि’रपे’क्ष राय ना दी हो, और वह रिपोर्ट दी है जिसके लिए उनसे नहीं कहा गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामलो को सीबीआई की ओर से गठित किसी और फॉ’रें’सिक टीम को रेफर किया जाए, ताकि कूपर अस्पताल की पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट की सही और उचित जांच हो सके।

Leave a Comment