एकता कपूर एक बार फिर से बहुत मजेदार फिल्म लेकर आ रही हैं. इस बार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तीन सुपर टैलेंटेड और चुलबुली ऐक्ट्रेस को एक साथ लेकर आइ हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं Crew Movie की जिसमे करीना, तब्बू और कृति सैनन क्रू मेंबर बनकर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं. फिल्म के टीजर से पहले अब तीन नए पोस्टर सामने आये हैं. इसमें तीनों का फर्स्ट लुक देखने को मिला है.
Crew Movie Teaser इस दिन होगा रिलीज
एकता कपूर और अनिल कपूर के प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म ‘क्रू’ के तीन पोस्टर सामने आये हैं. इस फिल्म की जब अनाउंसमेंट हुई थी तभी लोगों में क्रेज बढ़ा दिया था. तीन फीमेल स्टार्स पहली बार एक साथ आ रही हैं. बेबो, तब्बू और कृति सैनन का अंदाज देखने को अब सभी बेताब हैं. पोस्टर में तीनों क्रू मेंबर बनी नजर आ रही हैं.
वहीं एक एक अलग पोस्टर है जिसमे तीनों साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है जो 29 मार्च है. तो अब क्रू मेंबर्स बनकर तीनों आप लोगों का फ्लाइट में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. अब आप उड़ान भरने से पहले नजदीकी सिनेमा हॉल में इनसे मिल पाएंगे.
The three powerful performers #Tabu #KareenaKapoorKhan and #KritiSanon have arrived!
The first poster of the most beautiful divas from the upcoming #Crew is out now!
Boarding starts from 29th March 2024! #ArrivingInCinemasMarch29@ektarkapoor @rheakapoor @balajimotionpic… pic.twitter.com/HNgP3tYKXn
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 23, 2024
Crew Movie Star Cast Or Director
बात करें, फिल्म की तो इसमें करीना, तब्बू और कृति सैनन लीड रोल में हैं. इसके अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी फिल्म में नजर आएंगे. हो सकता है इसमें अनिल कपूर का कैमियो भी देखने को मिले. फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहे हैं. टीजर कल आएगा फिर सारा खुलासा हो जाएगा.