करीना कृति और तब्बू ने कृ मेंबर बनकर सबका दिल जीत लिया है. फिल्म की बम्पर कमाई देखकर हर कोई हैरान है. जब अक्षय और रणवीर सिंह और अन्य एक्टर्स की फिल्म सफर कर रही है. उस वक्त में क्रू फिल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग हासिल की है. पहली बार तीन ऐक्ट्रेस ने फिल्म को लीड किया और ताबड़तोड़ एंटरटेनमेंट देकर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की जमकर बारिश करवाई. आइये बताते हैं तीन दिन में कितना बिजनेस हो गया.
Crew Opening Week Collection कितना हुआ है?
राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले ही दिन 10.30 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. जिसके बाद यह साफ हो गया था फिल्म जबरदस्त कलेक्शन आने वाले समय में करेगी. अब फिल्म का ओपनिंग वीक कलेक्शन सामने आ चुका है जोकि 35 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. जी हां फिल्म ने लगातार तीनों दिन डबल डिजिट स्कोर करके यह धमाल मचा दिया है.
सैटरडे और संडे को फिल्म का कलेक्शन 11 करोड़ के करीब रहा. ऐसे में कुल तीन दिन का कलेक्शन अब 33 करोड़ पहुँच गया है. अब मंडे को भी अगर फिल्म ने शानदार कमाई की तो फिर साफ है फिल्म लाइफटाइम में 70-80 करोड़ तक आराम से कर लेगी. इस तरह से यह फिल्म सुपरहिट साबित हो जायेगी. दिलचस्प बात यह है की फिल्म विदेश में भी शानदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन तीन दिन में 65 करोड़ हो गया है.
#Crew had an AMAZING weekend at the box office both in India & Overseas , guaranteeing a HIT verdict for the film. Now, all eyes are on the crucial Monday test.
Day 1 – ₹ 10.28 Cr
Day 2 – ₹ 10.87 cr
Day 3 – ₹ 11.45 crTotal – ₹ 32.06 cr nett #KareenaKapoorKhan #KritiSanon… pic.twitter.com/Widl9XcqKL
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 1, 2024
क्रू फिल्म सबसे ज्यादा किन शहरों में पसंद की जा रही
बता दें, फिल्म में तीनों ऐक्ट्रेस काफी कूल और रिच क्लास वाले अंदाज में नजर आई हैं. वह रियल लाइफ में भी ऐसे ही रिच और स्टाइलिश रहती हैं और उनकी ऑदिसिन्स भी अर्बन सेंटर्स में ज्यादा है. अब क्रू फिल्म भी अर्बन सेंटर में काफी ज्यादा कमाई कर रही है. मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर समेत कुछ अन्य मेट्रो सीटज में फिल्म को धांसू रिस्पॉन्स मिल रहा है. तो उधर सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में भी अच्छी कमाई हो रही.