पहली बार तीन फीमेल स्टार एक साथ एक ही फिल्म में धमाल मचाने आ रही हैं. इस फिल्म का नाम है ‘कृ’ जो जबरदस्त चर्चा में बनी है. फिल्म दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है और अब इसे सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म कितने घंटे की है. साथ ही इसे सेंसर सर्टिफिकेट कौन सा ग्रेड का मिला है. फिल्म की पूरी डिटेल जल्दी से जानने के लिए पूरी खबर पढ़ डालिए.
Crew Run Time or Box Office Prediction
करीना, कृति और तब्बू स्टारर फिल्म कृ 29 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके गानों और ट्रेलर ने जनता को झूमाकर रख दिया है. अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है और ऐसा माना जा रहा है की फिल्म काफी कमाल कर सकती है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफैक्ट दिया है. यही नहीं फिल्म का रन टाइम दो घंटे का है.
यानी फिल्म छोटी और जबरदस्त एंटरटेनिंग है. फिल्म का बज और क्रेज दर्शकों में भी नजर आ रहा है. यह बात इसके ट्रेलर व्यूज और रिस्पॉन्स से साफ पता लग रही है. छोटे बजट की फिल्म अब धमाल मचाने आ रही है. अगर यह हिट हुई तो पहला मौका होगा जब तीन ऐक्ट्रेस ने एक साथ आकर जलवा दिखाया होगा. बात करें बॉक्स ऑफिस की तो ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है यह फिल्म पहले ही दिन 8 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.
#Xclusiv… ‘CREW’ RUN TIME… #Crew certified ‘UA’ by #CBFC on 22 March 2024. Duration: 123.32 min:sec [2 hours, 03 min, 32 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 29 March 2024.#Tabu #KareenaKapoorKhan #KritiSanon #DiljitDosanjh #KapilSharma pic.twitter.com/9Qlb8lVVIt
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2024
Crew Movie Director, Writer Or Producer
बात करें फिल्म की, तो इसे राजेश कृष्णन ने बनाया और लिखा है. फिल्म को रिहा कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर ने मिलकर प्रोड्यसू है.फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. फिल्म में करती, करीना और तब्बू के साथ दिलजीत, कपिल शर्मा और राजेश समेत कुछ अन्य एक्टर्स नजर आएंगे,