ड्र’ग्स मामले में खुलासे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल मची हुई है. तो वहीं इस मामले में बॉलीवुड की बड़ी मछलियों यानि बड़ी एक्ट्रेस के नाम आने के बाद से तो हर कोई हैरान है. इसी बीच अब एक और खुलासा हुआ है और अब जांच बॉलीवुड से निकलकर खेल (Cricketers Wife on NCB radar) जगत तक पहुंच गई है.
दरअसल अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn chopra reveal Big Thing) ने एक खुलासा करते हुए कहा कि, फिल्म स्टार्स ही नहीं पार्टियों में कई बड़े क्रिकेटर्स की वाइफ भी ड्र’ग्स लेती हैं.
क्रिकटर्स की पत्नियां लेती हैं को’कीन
जी हां एक तरफ जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस (Bollywood actresses on NCB Radar) के नाम ड्र’ग्स मामले में सामने आ चुके हैं. तो वहीं एनसीबी ने इन लोगों को पूछताछ के लिए समन भी भेज दिया है. इसी बीच अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra Reveal Big Thing about Cricketers Wife) ने एबीपी न्यूज संवादाता संग खास बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. शर्लिन ने कुछ क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, कई बड़े क्रिकेटर्स की पत्नियां पार्टी में जब आती हैं तो वो लोग ड्र’ग्स लेती हैं.
वही जब आगे रिपोर्टर ने नाम लेकर बताने को कहा तो शर्लीन ने एक पार्टी का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया. शर्लिन ने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के क्रिकेटर्स थे, उनकी पत्नियां थी, वर्कस थे. टीम के मालिक भी थे और उनके कुछ चहेते सुपरस्टार दोस्त थे. वहां जब मैं बाथरूम में गई थी तो उनकी बी’वि’यों को वाइट पाउडर स्मो’क करते हुए देखा. बीवियों को मैंने बॉशरूम में स्मो’क करते हुए देखा, अब अगर जेंट्स बॉशरूम में जाती वहां कोई दूसरा नजारा देखने को मिलता.”
ये लोग ड्र’ग्स लिए बगैर काम नहीं कर सकते
यही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ये बात बाहर के लोगों के लिए थोड़ा शॉ’किं’ग होगी, लेकिन बॉलीवुड के लोग अच्छे से जानते हैं कि कौन लोग कु’कि’न ए’डि’क्ट’र्स हैं, कौन लोग ड्र’ग्स लिए बगैर काम नहीं कर सकते.’
चोपड़ा ने आगे कहा, पार्टी में मैंने किन-किन लोगों को देखा मुझे सब याद है. वक्त आने पर सबकुछ बताउंगी. ये छिपाने के लिए मेरे पास कोई मक’सद ही नहीं है. मैं चाहती हूं कि ये ड्र’ग्स सिं’डि’केट का पूरी तरह से खुलासा हो जाए. सभी सप्ला’यर्स, डी’ल’र्स के नाम बाहर आने चाहिए. इसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री स्वच्छ हो जाए.
एनसीबी ने सभी को भेजा समन
ड्र’ग्स केस में खुलासे के बाद अब दीपिका पादुकोण की मु’श्कि’लें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल एनसीबी की तरफ से उन सभी एक्ट्रेस को समन जारी कर दिया गया है जिनके नाम ड्र’ग्स मामले में सामने आये थे. इनमे दीपिका, सारा अली श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सहित अन्य शामिल हैं. बताया जा रहा है कि, दीपिका अभी मुंबई में नहीं हैं, अभिनेत्री 25 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं. रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को कल NCB के सामने पेश होना होगा. श्रद्धा कपूर और सारा अली खान 26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगी.
इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी त’ल’ब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं.
रिया है अंदर अब आया दीपिका का नंबर
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके (KRK takes on Deepika) ने दीपिका को लेकर बड़ी बात कही है. केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जम’कर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।
केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा- रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.