इन दिनों देश भर में 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल की चर्चा हर तरफ हो रही है. उनकी फिल्म गदर 2 ने रिलीज होते ही हर तरफ गदर मचा दी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है. इससे वो पुराना जादू फिर से सिनेमा हॉल्स में देखने को मिल रहा है जब सिंगल स्क्रीन थियेटर्स हुआ करते थे. अब लोग गोविंदा और अनिल कपूर के जादू को भी वापस देखने की बात कर रहे हैं. तो क्या Raja babu और नायक फिल्म का भी दूसरा पार्ट आएगा?
Raja Babu 2 और Nayak 2 भी आ सकती है?
पुराने जमाने के सुपरस्टार्स का जलवा फिर से लौट रहा है. शाहरुख़ और सलमान का तो स्टारडम लगातार सालों साल से कायम था. लेकिन अब गदर 2 फिल्म से सनी देओल का जादू वापस आ गया है. देश भर में सनी देओल का क्रेज देखने को मिल रहा है. वो पुराना जादू और सनी देओल का अंदाज देखने के लोए जनता जमकर सिनेमा हॉल पहुँच रही है.
ऐसे में अब यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि, क्या अब यह सही समय है जब गोविंदा और अनिल कपूर की भी दमदार वापसी हो सकती है. हालांकि अनिल कपूर तो अभी भी फिल्मों में जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन लीड रोल में वह Nayak 2 के जरिये पुराना जादू ला सकते हैं. वहीं गोविंदा जो काफी साल से फिल्म्मों से दूर हैं, उनका पुराना स्टारडम और जलवा भी वापस बड़े परदे पर देखने को मिल सकता है. क्रिटिक्स ऐसा कह रहे हैं कि, मेकर्स को इसके बारे में विचार करना चाहिए.
क्रिटिक ने कहा- राजा बाबू 2 मचा देगी धमाल
दरअसल ग़दर 2 की ऐतिहासिक और रिकॉर्ड सफलता को देखते हुए क्रिटिक का मन्ना है कि, यह सही समय है जब गोविंदा की Raja babu का भी दूसरा पार्ट बना देना चाहिए. यह जबरदस्त हिट होगी. क्योकि कई साल बाद लोग गोविंदा का पुराना जलवा सिनेमा हॉल में देखेंगे. हालांकि यह तो देखना होगा कि, क्या मेकर्स इस बारे में सोचते हैं.
It think its time for #Govinda & #DavidDhawan to return with #RajaBabu2
People will flock theaters in Huge Numbers for Sureeeee
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2023
राजा बाबू फिल्म साल 1994 में आई थी. इसे डेविड धवन ने बनाया था. वहीं नायक फिल्म 2001 में आई थी जिसे इस शंकर ने बनाया था. यह दोनों ही फ़िल्में आज भी टीवी पर धमाल मचाती हैं. आज भी जब यह टीवी पर आती हैं तो दर्शक इसे पसंद करते हैं. यानी सालों बाद भी इन फिल्मों का क्रेज बरकरार है.