क्या कोरोना से हो गई दाऊद इब्राहिम की मौ’त? सोशल मीडिया पर आ रही ऐसी प्रतिक्रिया..

अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी दाऊद को कोरोना हो गया है. वहीं अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि, उसकी मौ’त हो गई. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी दाऊद के नि’धन की खबर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

दाऊद के नि’धन की खबर हो रही वायरल

जी हां अंडरवर्ल्ड डॉन (Dawood Ibrahim) को कोरोना होने की खबर के बाद अब उसकी मौ’त की खबर भी काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि, उसका नि’धन हो गया है. हालांकि सभी यह दावा कर रहे हैं कि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर तमाम रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं जिसमे सूत्रों के हवाले से दाऊद के निधन की खबर दिखाई गई. बहरहाल अभी इस खबर में सच्चाई कितनी है, इस बात को बाद में ही पता चलेगा। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

वहीं इस खबर को लेकर लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हर कोई तरह-तरह के कमेंट और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Dawood Ibrahim Death news

अनीस इब्राहिम ने कहा- स्वस्थ है दाऊद

इन रिपोर्ट्स को लेकर दाऊद इब्रहिम (Dawood Ibrahim) के भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया था। अनीस ने दावा किया था कि उसका भाई और पूरा परिवार स्वस्थ है और कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं। बता दें कि अनीस ही दाऊद की डी-कंपनी को चलाता है। वहीं इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

दाऊद का कारोबार संभालता है अनीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद के भाई अनीस ने बताया कि अंड’रवर्ल्ड डॉ’न के परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं। उसके परिवार में किसी की भी कोरोना संक्र’मण से मौ’त नहीं हुई है। अनीस यूएई के लग्जरी होटल और पाकिस्तान में बड़ी निर्माण परियोजना के अलावा परिवहन का व्यापार भी चलाता है।

Leave a Comment