साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) की एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अलग किरदार निभाया था जो एक सच्ची घ’टना पर आधारित फिल्म थी. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही दीपिका JNU भी पहुंची थीं और छात्र छात्राओं के साथ खड़ी हुई थीं. दीपिका के JNU जाने को लेकर उस समय काफी हं’गामा देखने को मिला था. वहीं अब एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है. दरअसल दीपिका के को लगतार विक्रांत (Deepika Co Star Vikrant) ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा है कि, उन्होंने वहां जाकर जो किया वह सही था और मुझे उसपर गर्व है.
दीपिका ने JNU जाकर जो किया उसपर मुझे गर्व है
दीपिका के JNU (Deepika at JNU) जाने वाला मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल यह तब हुआ जब दीपिका के साथ फिल्म छपाक में काम कर चुके अभिनेता विक्रांत मैसी (Deepika Co star Vikrant) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया। फ़िल्मी न्यूज वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में विक्रांत ने कहा– देश के समकालीन माहौल को देखते हुए दीपिका ने जो भी किया उन्हें उस पर गर्व है। विक्रांत का मानना है कि उन्होंने फिल्म के जरिए जो मु’द्दा उठाया था, वह भी किसी म’हामा’री से कम नहीं था।
अपनी बाद को आगे बढ़ाते हुए विक्रांत मैसी ने कहा, ‘एक सह कलाकार होने के नाते और एक कलाकार होने के नाते, जिसकी फिल्म आने वाले कुछ ही समय में रिलीज होने वाली थी, वह सिर्फ और सिर्फ दीपिका का उठाया हुआ कदम था। एक मित्र के रूप में और एक शुभ चिं’तक के रूप में मैं दीपिका को बहुत अच्छे से जानता हूं और उन्होंने उस समय जो भी कदम उठाया, मुझे उस पर गर्व है।
हकीकत तो यह है कि उस समय हम सभी एक ही भाषा बोल रहे थे लेकिन हिम्मत सिर्फ दीपिका ने दिखाई।