बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की चर्चित फिल्म Pathaan का काफी ब’ज बना हुआ है. यह फिल्म शाहरुख की आने वाली 3 बड़ी फिल्मों में से एक है जोकि अगले साल 2023 की शुरुआत में रिलीज होनी है. इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर सामने आया था जिसमे शाहरुख जॉन और दीपिका की एक झलक देखने को मिली थी. वहीं कुछ दिनों पहले दीपिका की एक बि’कि’नी लुक वायरल हुआ था. जिसे लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म के सेट से ली’क हुई फोटो है.
इन सब के बीच अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर फिल्म से एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है. जी हां सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म pathan से अब दीपिका का पहला आधिकारिक लुक सामने आ गया है. दिलचस्प बात यह है कि इसे दीपिका के साथ ही शाहरुख ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गौरतलब है कि यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. यशराज बैनर की बड़ी फिल्मों में से एक है जिसे W’ar और Ba’ng Ba’ng बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म कितनी बड़ी और शानदार होने वाली है.
जाहिर है उनकी पिछली दोनों फिल्मों बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. वहीं फिल्म से शाहरुख़ का लुक सामने आने के बाद तो यह हर तरफ कई दिनों तक चर्चा में बना रहा था. इस बीच अब दीपिका का भी पहला लुक सामने आ गया है जो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है.
दरअसल, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर यह मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें वह हाथ में बं’दू’क थामे नजर आ रही हैं और उसमे से निकलती गो’ली दिख रही है. इसके बैकग्राउंड में काफी दमदार म्यूजिक भी चल रहा है. वहीं अब यह झलक देखकर लोग जमकर तारीफ़ कर रहे.
इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में दीपू का बेहद दमदार रोल दिखेगा. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख़ ने भी दीपिका के इस लुक को शेयर किया है और उसके साथ ही शानदार कैप्शन दिया है. अभिनेता ने लिखा- इनको ग’न की जरुरत नहीं पड़ती मा’रने के लिए.. पेश है दीपिका का पहला लुक.. 25 जनवरी को सेलिब्रेट करें Pathaan.
अब यह पोस्ट भी छाया हुआ है और इसपर जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. जाहिर है यह एक्ट्रेस द्वारा निभाया जाने वाला अब तक का सबसे अलग हटकर किरदार होगा. यही वजह है कि फैंस अब जमकर प्यार दिखा रहे हैं और उनका यह एक्शन वाला अंदाज देख तारीफ़ कर रहे. बता दें कि यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है जिसको देखने के लिए फैन्स अभी से बेताब नजर आ रहे हैं.