Jury बनकर बेहद खुश हैं दीपू, कहा- वो भी दिन आएगा जब Cannes भारत में होगा, मंत्री ने जताई खुशी

दुनिया का सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कांस शहर में चल रहा है. यह फेस्टिवल करीब 10 दिन तक चलेगा जिसमे दुनिया के अलग-अलग शहरों के फिल्म इंडस्ट्री के लोग हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एक बड़ा दल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

हाल ही में इंडियन पवेलियन का भी उद्घाटन किया गया और इस दौरान हर स्टार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और खुशी जताई.

Deepika padukone speech at Cannes

इस दौरान दीपिका ने जो बात कही है वह हर किसी का दिल छू लेगी, साथ ही हर भारतीय को उनकी बात पर गर्व होगा. दीपू के बयान पर मंत्री अनुराग ने भी ख़ुशी जताई और उनकी बात को सही बताया.

जानकारी के लिए बता दें कि, दीपिका पहली बार कांस फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी मेंबर चुनी गई हैं. यह दीपू के साथ ही भारतीय सिनेमा के लिए भी खास बात है. हालांकि इससे पहले भी कई स्टार्स ज्यूरी मेंबर बन चुके हैं.

Indian Deligation at Cannes

मंत्री के साथ यह स्टार्स डेलिगेशन में शामिल

तो जब भारतीय पेवेलियन का उद्घाटन हुआ उस दौरान भारतीय डेलिगेशन में शामिल सभी ने एक एक करके अपनी प्रतिक्रिया दी.

इस दौरान तमन्ना भाटिया, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, एर रहमान, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, मंत्री अनुराग ठाकुर और दीपिका मौजूद रहीं. दीपिका ने बताया कि कैसे इंडियन सिनेमा ने एक लंबा सफर तय किया है.

अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे एक भारतीय के रूप में और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर सच में बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

लेकिन जब हम 75 साल के कान्स को देखते हैं, तो मैंने पहले भी कहा है कि सिर्फ कुछ मुट्ठी भर इंडियन फिल्में हैं जिन्होंने इसे सक्षम बनाया है. मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में आज हमारे पास काफी कुछ है’.

Deepika Black look at cannes

दीपू ने कहा- एक दिन कांस भारत में आयोजित होगा

दीपिका ने आगे कहा, ‘मैं रहमान सर और शेखर सर को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो भारत को ग्लोबल मैप पर ले आए. उन्होंने हम सभी के लिए आज यहां होने का रास्ता बनाया.’

आपको बता दें कि, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सिनेमा का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, मा’र्चे डू सिनेमा में इंडिया को पहले ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में चुना गया है.

Deepika or Anurag thakur at cannes

इस मौके पर दीपू ने भारतीय सिनेमा को लेकर भी बड़ी बात कही. वह कहती हैं- 15 साल बाद जूरी पैनल का हिस्सा बनकर विश्व के सबसे बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लेना मेरे लिए खुशी की बात है, मैं शुक्रगुज़ार हूं.

उन्होंने ये भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है जल्दी ही ऐसा दिन आएगा, जब भारत कान्स में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि कान्स ही भारत पहुंचेगा.

शेखर कपूर बोले- भार में अनगिनत कहानियां हैं

वहीं इस मौके पर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि भारत कहानियों की भूमि है. हमें विश्वास के साथ आगे आना होगा कि विश्व हमें स्वीकार करेगा. कान्स के आयोजन से ज्यादा जरूरी है कि इसके बाद इसके परिणाम का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं.

उन्होंने कहा हम वर्षों से पश्चिम से प्रेरणा लेते रहे हैं. लेकिन अब वेस्ट थम सा गया है, जबकि ईस्ट ऊपर उठ रहा है. मुझे उम्मीद है कि अगला कान्स भारत में होगा.

नवाजुद्दीन ने मंत्री से की खास अपील

इसके अलावा नवाजुद्दीन ने मंत्री अनुराग ठाकुर से गुहार लगाई कि उन फिल्मों को भी स्पोर्ट किया जाये। जो दुनिया भर के फेस्टिवल्स में तो दिखाई जाती हैं.

Nawazuddin siddiqui on South cinema craze

लेकिन अपने यहां चलती ही नहीं हैं. इसके बाद अनुराग ने अपनी स्पीच में कंटेंट और आर्टिस्टिक फिल्मों को भी सराहा और कहा भारतीय सिनेमा दुनिया पर राज करेगा.

अनुराग बोले- हमारे पास सिने मा है

मंत्री अनुराग ने इस दौरान कई मजेदार फ़िल्मी डायलॉग भी बोले. एक दिलचस्प बात बोलते हुए उन्होंने कहा- देखिए हमारे पास सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री नहीं, बल्कि Cine मा है. उनके इस डायलॉग पर तालियां बजने लगी और लोगों ने ख़ुशी जताई.

भारतीय पवेलियन के उद्घाटन पर की कई घोषणाएं

इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर अनुराग ठाकुर ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुझे आज कान्स में भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 260,000 डॉलर की सीमा के साथ 30% तक नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा.

वहीं अगर कोई विदेश फिल्म की भारत में शूटिंग होती है, तो 65000 यूएस डॉलर तक का अतिरिक्त बोनस मिलेगा, बशर्ते इसमें 15 फीसदी या उससे अधिक भारतीय मैनपॉवर का इस्तेमाल किया गया हो.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम भारत को दुनिया का कंटेंट ह’ब बनाने, फिल्म निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को दुनिया का गंतव्य बनाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे.

Leave a Comment