बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika) पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. इसकी वजह है शाहरुख के साथ आ रही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है. ऐसे में आज जब दीपिका (Deepika pathaan Look) का जन्मदिन है तो उस मौके पर फैन्स को उनका नया लुक सरप्राइज के रूप में देखने को मिला. जी हां फिल्म से दीपिका का अब एक नया लुक सामने आया है जो काफी दमदार और धांसू नजर आ रहा है.
इसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म अब ब्लॉकबस्टर होने वाली है. एक तरफ शाहरुख का एक्शन अवतार, तो दूसरी तरफ दीपिका (Deepika) भी इस फिल्म में पहली बार एक्शन करते नजर आने वाली हैं. इस बात का अंदाजा उनके इस नए पोस्टर को देखकर लग रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही हॉउसफुल हो गए सारे सिनेमा हॉल, Pathaan Advance Booking देखकर हर कोई हैरान
जन्मदिन पर दीपिका का पठान लुक आया सामने
दीपिका आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इधर जहां हर कोई उनको बधाई और शुभकामनायें दे रहा है. तो उधर फिल्म के मेकर्स ने दीपिका (Deepika Pathaan Look) के फैन्स के लिए उनका पठान लुक जारी कर दिया है. इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस और एक्शन अंदाज में नजर आ रही हैं. एक हाथ में पि’स्टल है. तो दूसरी तरफ माथे पर खू’न नजर आ रहा है.
ब्लैक कलर की धांसू ड्रेस में दीपिका बिलकुल वंडर वीमेन लग रही हैं और ऐसा लग रहा मानों अभी वो दुश्मन को हिला देंगी. पोस्टर देखने के बाद से फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. जाहिर है यह एक एक्शन फिल्म है जिसमे शाहरुख़ के साथ ही दीपिका भी करतब दिखाती नजर आने वाली हैं.
She can do it all! Here’s presenting the fierce, action avatar of @deepikapadukone from #Pathaan on her birthday! Have a super one DP! Lots of wishes from us to you… #Pathaan releasing in theatres on 25th Jan in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/0xicW5obFM
— Yash Raj Films (@yrf) January 5, 2023
इस दिन रिलीज होने वाला है पठान का ट्रेलर
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 25 जनवरी (Pathaan Trailer)) को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का दर्शक से लेकर फिल्म स्टार्स और मेकर्स हर कोई इंतजार कर रहा है. शाहरुख भी पहली बार एक्शन फिल्म कर रहे हैं, ऐसे में क्रेज और अधिक हो गया है. जो अब फिल्म के एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है.
साल 2023 की बड़ी फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathaan trailer) जल्द रिलीज होने वाला है. फैन्स काफी समय से इसके इंतजार में थे कि आखिर फिल्म का ट्रेलर कब आएगा. तो अब वो पल आ गया और 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी ऑफिशियल तौर पर अब सामने आ गई है.
यह तो साफ है कि इसमें एक्शन (Pathaan Action Scenes) भरपूर है और म्यूजिक ऐसा जो दर्शकों को सिनेमा घरों में झूमने पर मजबूर कर देगा. बैकग्रॉउंड म्यूजिक भी बिलकुल धांसू नजर आ रहा है जिसकी एक झलक फिल्म के टीजर में देखने को मिली थी. ऐसे में अब लोग ट्रेलर को देखने के लिए बेताब हैं