रोहित शेट्टी इस बर पूरी तयारी और बड़े बजट के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. अभी लोगों ने जो सिंघम देखा था इस बार तीसरे पार्ट में उसका भौकाल दस गुना ज्यादा होने वाला है. यही नहीं इस बार बाजीराव को लेडी सिंघम का भी साथ मिलेगा. अब इस लेडी सिंघम की फिल्म के सेट से एक फोटो सामने आई है जो हर तरफ वायरल हो गई. इसमें दीपिका पुलिस अफसर की ड्रेस में धाकड़ पोज देते दिखाई दे रही हैं.
Singham 3 के सेट से दीपिका का लेडी सिंघम लुक हुआ वायरल
जाहिर है, रोहित शेट्टी सिंघम ३ लकर आ रहे हैं. उनका कहना है इस बार एक्शन, पावर और एंटरटेनमेंट दस गुना ज्यादा होने वाला है. जिसके लिए उन्होंने कई बड़े फिल्म स्टार्स को फिल्म में ले लिया है. इसमें हिंदी सिनेमा की पॉपुलर स्टार दीपिका भी हैं. जो फिल्म में लेडी सिंघम बनकर अपना जलवा दिखने आ रही हैं.
फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसी बीच लेडी सिंघम यानी दीपिका का पुलिस अफसर वाला लुक सेट से लीक हो गया है. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे और दीपू के फैंस तो ख़ुशी से झूम उठे हैं. अभी से फैंस कह रहे- यह फिल्म धूम मचाएगी. दीपिका इसमें पुलिस की ड्रेस में अपना धाकड़ अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं.
[Pics] Deepika Padukone and Rohit Shetty on the sets of #SinghamAgain 🔥🔥 pic.twitter.com/lCb1YNRE7Q
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) April 17, 2024
Singham 3 Star Cast Or Release Date
बात करें फिल्म की तो यह पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि उस दिन सबसे बड़ी फिल्म पुष्प २ आ रही है. अब दिवाली पर रिलीज हो सकती है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टागर श्रॉफ, दीपिका, करीना समेत कुछ अन्य एक्टर जलवा दिखाएंगे. फिल्म के विलेन और सबसे दमदार किरदार को अर्जुन कपूर निभा रहे हैं.