बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी शाहरुख और दीपिका फिर से एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म जवान है जिसका ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया हाउ. इसमें शाहरुख़ के 4 अलग अलग लुक देखने को मिले हैं. वहीं दीपिका के लुक्स में भी बदलाव हुआ है और वह इसमें साड़ी पहनकर शानदार एक्शन करती नजर आ रही हैं.
बिकनी से साड़ी, लुक में हुआ इतना बड़ा बदलाव
जी हां एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान का टीजर बीते दिन रिलीज कर दिया गया. इसमें शाहरुख और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी फिर से देखने को मिली है. एक तरफ जहां शाहरुख धांसू एक्शन करते नजर आये. तो दूसरी तरफ दीपिका भी एक्शन करते नजर आ रही हैं. दिसचस्प बात यह है कि दीपिका जिसके साथ एक्शन करती नजर आ रही हैं वह कोई और नहीं शाहरुख ही हैं.
लेकिन इस बार वह बिकनी में नहीं बल्कि लाल रंग की साड़ी में एक्शन करती नजर आई. ट्रेलर में एक जगह सीन है जिसमे दीपिका के एक्शन की थोड़ी सी झलक देखने को मिली है. इसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने बारिश में एक लड़के के साथ फाइट करती नजर आ रही हैं. बस फिर क्या था अब दीपिका का यह लुक सोशल मीडया पर भी चर्चा में आ गया.
यह भी पढ़ें: किंग खान शाहरुख़ का जलवा कायम, Jawaan Movie ने रिलीज से पहले ही कर डाली 250 करोड़ की कमाई
पठान में बिकनी लुक को लेकर मचा था हंगामा
जाहिर है पठान फिल्म में भी दीपिका नजर आई थीं. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सबित हुई. लेकिन इसमें दीपिका के बिकनी लुक को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था. ऐसे में इस बार ऐसा लग रहा कि दीपिका के लुक को काफी बदल दिया गया.
लाल रंग की साड़ी पहने दीपिका की जवान ट्रेलर में एक झलक देखने को मिली है. बता दें कि, फिल्म में नयनतारा मुख्य रोल में हैं और दीपिका का कैमियो है. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में हैं. बात करें फिल्म की रिलीज की तो यह 7 सितंबर को रिलीज होगी.
yes that’s what we wanted 🫶🏼#DeepikaPadukone #ShahRukhKhan #Jawan pic.twitter.com/eb0d2K6CaT
— scholar naina (@elitestanning) July 10, 2023