यूं तो आज के इस डिजिटल दौर में साइ’बर फ्रॉ’ड की घट’नाएं आम होती चली जा रही हैं. आये दिन कोई न कोई इसका सामना करता है, लेकिन अब राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. इस बार कोई आम नागरिक नहीं बल्कि खबर है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal Daughter) की बेटी ही सा’यबर फ्रॉ’ड का शि’कार हो गई हैं. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज अचानक सीएम की बेटी के खाते से करीब 34 हजार रुपये निकल गए. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ अब हल’चल मच गई है और लोग भी बेहद हैरान हैं.
आपको बता दें कि, साइ’बर फ्रॉ’ड की घट’नाएं इन दिनों काफी ज्यादा हो गई हैं. साइ’बर ठ’ग कभी लोगों का अकाउंट है’क कर पैसे निकाल लेते हैं तो कभी UPI और अन्य माध्यम से बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन अब साय’बर ठ’गों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बेटी को ही अपना शि’कार बना लिया है.
सीएम केजरीवाल की बेटी के साथ हुई ऑनलाइन ठ’गी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता (Delhi CM Arvind Kejriwal Daughter) ऑनलाइन फ्रॉ’ड की शि’कार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि, हर्षिता OLX पर सोफा बेचना चाहती थीं. एक शख्स ने सोफा खरीदने के लिए अप्रोच किया.
रिपोर्ट की माने तो, दोनों तरफ से सहमति और डील तय होने के बाद उस शख्स ने CM की बेटी को एक QR कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. इस कोड को स्कैन करने के बाद अरविंद केजरीवाल की बेटी अकाउंट से 34000 रुपये डेबिट हो गए. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की संबं’धी धा’रा’ओं के तहत सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है और सं’दिग्ध को ट्रे’स कर रहे हैं.
इस तरह से अकॉउंट से निकाले गए पैसे
वहीं घट’ना को लेकर पुलिस का कहना है कि, ठ’ग ने डील पक्का होने के बाद सेलर (हर्षिता) को QR Code भेजा और स्कैन करने के लिए कहा ताकि पैसा भेजा जा सके लेकिन अकाउंट से 20000 रुपये क’ट गए.
इसके बाद हर्षिता ने शख्स से रुपये अकाउंट से क’टने की बात कही तो उसने दावा किया कि गलत QR Code गलती से भेज दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक अन्य लिंक भेजा. फिर 14000 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए. यानी उसने जो QR कोड भेजा उसके जरिये ही पैसों का हेर’फेर किया गया है. बहरहाल जैसा की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अब देखना होगा कि, आखिर यह शख्स कौन और कहां का रहने वाला है.