पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं. कई नेताओं ने राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की. इसी बीच अब दिल्ली कांग्रेस (Delhi congress demands Rahul as President) से राहुल को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठी और अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया. यही नहीं कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग करते हुए दो और प्रस्ताव पास किए हैं. पार्टी का कहना है कि गृह मंत्री (Home Minister) और दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.
वहीं अब इस खबर के सामने आने के बाद यह हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देश को बचाने के लिए राहुल को जल्द अध्यक्ष बनना होगा
दरअसल दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल कुमार ने आज अपने प्रस्ताव में कहा कि देश में अशां’ति और खत’रनाक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जैसे डायनेमिक और पावरफुल नेता की जरूरत है. अनिल कुमार ने कहा कि राहुल जी मोदी सरकार के बु’रे कामों को उजागर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्तओं का विश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की जरूरत है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रस्ताव में कहा गया है कि देश को विना’श के रास्ते पर जाने से बचाने के लिए पार्टी के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को राहुल गांधी की जरूरत है. जिससे सांप्र’दायिक, सत्तावादी और अलोकतांत्रिक ताकतों का मुकाबला किया जा सके.
राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं
यही नहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगे कहा- सिर्फ राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. किसानों के मुद्दे पर उनकी सभी भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं. इससे राहुल की नेतृत्व क्षमता का पता चलता है. इसीलिए पार्टी ने राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पास किया है.
ऐसे में अब देखना होगा कि, इस प्रस्ताव पर शीर्ष नेतृत्व क्या प्रतिक्रिया देता है. आपको बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कहा गया कि, अब इसका फैसला मई तक किया जायेगा। देखना होगा कि, आने वाले समय में आखिर पार्टी की कमान किसके हाथों में सौंपी जाती है.
जाहिर है इससे पहले पार्टी के प्रवक्ता सुरजेवाला भी यह कह चुके हैं कि, पार्टी के 99 प्रतिशत लोग राहुल को ही अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. इस बीच अब दिल्ली कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है.