देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही वा’इन शॉप्स भी खुल गई हैं. देश के अलग-अलग शहरों से जो तस्वीरें आ रही हैं वह काफी हैरान करने वाली हैं. बीते दिन दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखकर हर कोई हैरान था. सरकार ने दाम में बढ़ोतरी कर दी लेकिन आज भी वहीं दृश्य देखने को मिल रहा है. इसी बीच दिल्ली से एक वीडियो सामने आया है जहां एक व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े लोगों पर फूल (Man Welcomes People with Flowers) बरसा रहा है. उसका कहना है कि, यह लोग देश की असली अर्थव्यवस्था हैं.
इस वीडियो को देखकर हर कोई मजेदार रिएक्शन दे रहा है. इसी के साथ ही अब एक नया शब्द भी इजात हो गया. जी हां कोरोना वारियर के बाद अब इकोनॉमी वारियर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.
वा’इन शॉप के बाहर खड़े लोगों का फूलों से किया गया स्वागत
जी हां देश में तीसरे चरण के लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही देश भर में वा’इन शॉप्स भी खुल गई. वा’इन शॉप खुलते ही सुबह से ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो जा रही है. यह किसी एक शहर का हाल नहीं था बल्कि देश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई. दुकानों के बाहर लोगों की 2 2 किलोमीटर लम्बी लाइन देखने को मिली। इसी बीच अब दिल्ली के चन्देर नगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है. इसमें व्यक्ति लोगों पर फूल बरसाकर (Man welcomes Peoples with Flowers) उनका स्वागत कर रहा है. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि, सरकार के पास पैसे नहीं हैं और यह लोग देश की अर्थव्यवस्था हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1257532845804978177
वहीं अखिलेश यादव ने तं’ज कस्ते हुए एक फोटो शेयर की. अखिलेश ने ट्विटर पर वा’इन शॉप के बाहर लगी लोगों की लाइन वाली फोटो शेयर कर लिखा- भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुँचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है? वहीं अब अखिलेश के इस ट्वीट पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रया आ रही है और हर कोई अपनी राय रख रहा है.