देव आनंद साहब के काला कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दी थी रोक? जाने क्यों होती है ऐसी बात..

कहते हैं फैशन भी एक तरह का न’शा होता है. आज के दौर में तो फिल्म स्टार्स के ग्लैमर को देखकर ही आम लोग खुद को भी वैसे ही स्टाइल करना चाहते हैं. लेकिन क्या आपको ऐसा लग सकता है कि किसी स्टार के ड्रेसिंग सेन्स को लेकर मनाही हो. यानी वो एक खास तरह के कपडे न पहने ऐसा आदेश हो. शायद नही, लेकिन आप अगर पुराने समय के फ़िल्मी दौर को जानते हैं तो एक कहानी ऐसी जरूर सुनी होगी.

जी हां हम बात कर रहे हैं अपने समय के सदाबहार हीरो रहे देव आनंद साहब की. जो उस दौर के सबसे चार्मिंग और स्तालिश स्टार थे जिनकी दीवानगी की लिस्ट में आम लोग के साथ फिल्म एक्ट्रेस भी थीं.

Charming star Dev anand Black coat story
IC: Google

गौरतलब है कि, देवा आनंद को फैशन आइकन कहा जाता था और वह करोड़ों लोगों के दिल में बसे थे. उनका स्टाइल और फैशन सेन्स ऐसा था कि लोगों की दीवानगी हद से गुजर जाती थी.

ऐसा कहा जाता है है कि वह अक्सर काले कोट और पैंट में रहते थे. उनकी पहचान ही एक तरह से इस लुक में बन गई थी और इसमें वह बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट कागते थे. लेकिन यही फैशन उनके लिए एक परेशानी भी बन गई.

देव आनंद साहब को काला कोट पहनना था मना

जी हां ऐसा कहा जाता है कि, उन्हें देखकर उन दिनों सफेद शर्ट पर काला कोट पहनने का स्टाइल बहुत ट्रेंड हुआ था. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि सार्वजनिक जगहों पर काला कोट पहनने पर ही बै’न लगा दिया गया था.

कहते हैं जब कभी देव आनंद काले कपड़ों में दिखते थे तो लड़कियां इस तरह उन पर पा’गल हो जाती थी कि, उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थीं.

देव आनंद साहब को काला कोट पहनना था मना

ऐसा भी कहा जाता था कि, कितनी लड़कियों ने तो उनके काला कोट वाले लुक को देख सु’सा’इड तक की कोशिश कर डाली थी. इससे आप समझ सकते हैं कि देवा आनंद के इस चार्मिंग लुक्स का क्रेज उस दौर में कितना था.

उस दौर में ऐसा शायद ही कोई एक्टर हो जिसके लिए इस हद तक दीवानगी देखी गई हो. ख़बरों की माने तो, लड़कियों में इस कदर की दीवानगी देखकर कोर्ट को इस मामले में ह’स्त’क्षे’प करना पड़ा था.

देव आनंद साहब को काला कोट पहनना था मना

कोर्ट ने पूरे मामले को गं’भी’रता से लेते हुए देव आनंद के काले कोट पहनने पर बै’न लगा दिया था. इस बात को सुनकर आज भी हैरान रह जाता है.

लेकिन उस दौर की इंडस्ट्री में यह खबर सबसे ज्यादा चर्चित थी और आज भी लोग यह जानकर हैरानी जताते हैं.

देव आनंद साहब को काला कोट पहनना था मना

आपको बता दें कि, देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1946 में फिल्म ‘हम एक हैं’ से की थी. इस फिल्म में वो हीरो बनकर परदे पर आए, हालांकि फिल्म चल नहीं पाई, इसके बाद साल 1948 में आई ‘जि’द्दी’। जिसने देव साहब को हि’ट बना दिया.

Leave a Comment