90 के दशक के गाने सुनना पसंद करते हैं धर्मेंद्र, खाना खाते हुए बोले- उन गानों में ही सुकून है और..

90 साल के होने जा रहे लेजेंड्री स्टार धर्मेंद्र आज भी अपने अलग अंदाज के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. वह भले ही काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आये, लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहते हैं और उनके फैन्स को यह अदा काफी पसंद आती है. अब हाल में धरम पाजी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह टेबल पर बैठकर खाना खाते दिखाया दे रहे हैं. लेकिन इसके साथ जो उन्होंने कैप्शन दिया है वह काफी मजेदार है.

मस्तमौला अंदाज में खाना खाते नजर आये धरम पाजी

90 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र अपने अलग अंदाज से फैन्स के बीच चर्चा में रहते हैं. वह कभी खेत में नजर आते हैं, तो कभी ट्रैक्टर पर बैठकर पोज देते दिखाई दे जाते हैं. 87 साल के हो चुके धर्मेंद्र अभी भी फैन्स के बीच याद किये जाते हैं. अब उन्होंने हाल में अपना एक वीडियो शेयर किया.

इस वीडियो में वह खाने की टेबल पर बैठे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वह दाल रोटी खाते हुए दिख रहे जिसमे बैकग्राउंड में म्यूजिक भी चल रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- मजेदार वीडियो.. खा भी रहा हूं, गुनगुना भी रहा हूं, दोस्तों जिस तरह खाये बिना रहा नहीं जाता, उस तरह पुराने गाने सुने बिना प्यास नहीं बुझती है. अब उनके इस ट्वीट पर फैन्स भी अपना प्यार दिखा रहे हैं.

पुराने गानों का मजा ही अलग होता

पुराने गानों के प्रति इतना प्रेम देखकर फेन्स कह रहे- सर पुराने गानों का मजा ही अलग होता था, आप भी पूरे मग्न होकर गाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं, हम भी आज पुराने गाने सुनते हैं तो नींद अच्छी आती है. इसी तरह से हजारों फैन्स धर्मेंद्र की इस वीडियो पर अपने दिल की बात लिखते हुए एपीआई प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके इस अंदाज को पसंद कर रहे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बात करें फिल्मों की तो धर्मेंद्र आखिरी बार अपने बेटों के साथ फिल्म ‘अपने’ और यमला पगला दीवाना 2′ में नजर आये थे. यह फिल्म काफी शानदार रह थी और तीनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यमला पगला 1 तो काफी बड़ी हिट रही थी और कॉमेडी ने दिल जीत लिया था. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र डांस शो में जज की भूमिका में भी नजर आते हैं.

Leave a Comment