बिहार चुनाव के नतीजे साफ़ हो चुके हैं. एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है और इसके साथ ही नेताओं के बयान भी जारी हैं. एक के बाद एक नेता नीतीश सरकार पर चुनाव में हेरा’फेरी करने का आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह (Digvijay Singh angry on RSS) ने सीध भाजपा और आरएसएस पर भी बड़ा हम’ला बोला है. दिग्विजय ने ट्वीट कर खुद को आरएसएस की विचारधारा का घोर विरो’धी बताया है. साथ ही इसके पीछे का कारन भी बताया।
जाहिर है वह लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. एक तरफ चुनाव मतगणना पर सवाल उठा रहे हैं. तो दूसरी तरफ वह ओवैसी को भाजपा का साथ देने वाला बता दिया। साथ ही आरएसएस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
आरएसएस की विचारधारा का विरो;धी हूं
बिहार चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से नेताओं की बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh Angry on RSS) के बयान काफी चर्चा में बने हुए हैं. वह एक तरफ चुनाव में धां’ध’ली का आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं नीतीश को एनडीए छोड़ने की सलाह भी दे रहे हैं.
इन सब के बीच उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी बड़ा हम’ला बोला है. दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा- मैं संघ की विचारधारा का घो’र विरो’धी हूँ क्योंकि वह भारत की सनातनी परंपराओं व सनातन धर्म की मूल भावना के विपरीत है। यह देश सबका है। लेकिन फिर भी मैं उनकी इस बात की प्रशंसा भी करता हूँ कि वे अपने लक्ष्य और अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं करते। केवल समाज को बॉंट कर राजनीति करते हैं।
नितीश जी बिहार आपके लिए छोटा जो गया है
यही नहीं दिग्विजय ने बिहार के मुख्यमंत्री से यह अपील भी की, ”नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं. सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए, संघ द्वारा अंग्रेजों की पनपाई “फू’ट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें. विचार ज़रूर करें.”
सिंह ने कहा, ”यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्र’द्धां’जलि होगी. आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं, वहीं आ जाइए. आपको याद दिलाना चाहूंग, जनता पार्टी संघ की दोहरी सदस्यता के आधार पर ही टूटी थी. बीजेपी/संघ को छोड़िए. देश को ब’र्बा’दी से बचाइए.”
भाजपा का साथ छोड़ें और तेजस्वी को आशीर्वाद दें
जी हां बिहार में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब सियासी हल’चल और तेज होती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बड़ी बात लिख है. वहीं अब उनके ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में काफी हल’चल बढ़ गई है.
उन्होंने नितीश कुमार से अपील की और कहा- ”बीजेपी/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लि’प;ट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है लेकिन वे खुद पन’प’ती जाती हैं. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ सं’घ’र्ष किया है, आं’दो’लनों मे जेल गए है. बीजेपी/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस ‘अमरबेल’ रूपी बीजेपी/संघ को बिहार में मत पन’पा’ओ.”
ओवैसी ने भाजपा को जिताने में की मदद- दिग्विजय
बिहार में मिली हार को कांग्रेस के कई नेता ओवैसी को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि, ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा की मदद की है. कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा- बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए मैं बधाई देता हूं. एक बार फिर औवेसी की AIMIM ने चुनाव ल’ड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी.
देखना है वे बिहार में भाजपा व जदयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का. हालांकि एनडीए को 125 सीटें मिल गई हैं. ऐसे में उनको अब किसी और के साथ की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ओवैसी ने 5 सीट जीत कर बिहार में अपनी मजबूती पेश कर दी है.
कांग्रेस का आरोप
चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गिनती के दौरान धा’धं’ली का आरोप लगाया. उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.
सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सकरा विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार उमेश राम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रभारी सुबोध कांत सहाय को बताया कि वो 600 वोट से जीत गए थे पर उन्हें जब’रन क़रीब 1,700 वोट से हार डिक्लेयर कर दिया. क्या यही प्रजातंत्र की कसौटी है? चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नही ले रहा?’