इन दिनों कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त सिया’सी उठाप’टक देखने को मिल रही है. तो वहीं एमपी में हुए मत्रिमंडल विस्तार के बाद सिया’सी हल’चल और तेज हो गई है. इस कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने कांग्रेस पर तं’ज कस’ते हुए कहा था कि, टाइगर अभी जिंदा है. वहीं अब सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह (Digvijay singh replied Scindia)ने पलटवा’र करते हुए उनको जवाब दिय है. अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है.
कभी हम शेर का शि’कार किया करते रहे
गौरतलब है कि, इन दिनों सि’यासी हल’चल काफी तेज है. भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आ’रोप प्रत्या’रोप का दौर जारी है. तो वहीं हाल ही में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj government Cabinet Ministers) किया गया. इस कार्यक्रम के बाद पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बीजेपी के सबसे नए चेहरे और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia dialogue) ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चु’नौती देते हुए कहा था कि ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ अब सिंधिया के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने जो’रदार जवाब (Digvijay singh replied Jyotiraditya scindia) दिया है और कहा है कि एक वक्त वो शेर का शि’कार किया करते थे.
दरअसल दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है. दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा- “जब शि’कार प्रतिबं’धित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शि’कार किया करते थे. इंदिरा जी के वा’इल्डला’इफ़ कंज़र्वेशन ए’क्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शे’र को कैमरे में उतारता हूं.” वहीं अब दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.