मूसेवाला मामले को लेकर सरकार पर बरसे Diljit Dosanjh, कहा- पूरी गलती सरकार और पुलिस की है क्योंकि..

पंजाबी इंडस्ट्री की शान और किंग कहे जाने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पहली बा’र मूसेवाला मामले पर गुस्सा जाहिर किया है. जाहिर है सिद्धू मूसेवाला की मौ’त को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं. वह अपने शानदार गानों और स्टाइल से पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे. तेजी से उभरते हुए सिंगर का हर कोई दीवाना था, लेकिन फिर उनकी ह’त्या कर दी गई. इस मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. तो अब दिलजीत ने इस मामले को लेकर सरकार पर गुस्सा जाहिर किया है.

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार दिलजीत (Diljit Dosanjh) वैसे तो कम ही बोलते हैं. लेकिन हाल ही में मूसेवाला को याद कर वह काफी भावुक हुए जिसके बाद उन्होंने गुस्से में सरकार को इसका जिम्मेदार बताया. दिलजीत ने कहा राजनीति बहुत गं’दी चीज है और यह काफी नुकसान पहुंचाती है.

Diljit Dosanjh on Moosewala Incident

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की इस साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई थी. पंजाबी गायक ने 29 साल की छोटी उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर ली थी. सिद्धू मूसेवाला की घ’टना ने देश दुनिया के हर व्यक्ति को हैरान कर दिया था.

आम से लेकर खास और बड़े बड़े आर्टिस्ट ने दुःख जाहिर किया था. आज भी सिंगर्स देश दुनिया में उनको याद करते हैं और उनकी सफलता की सराहना करते नजर आते हैं. इसी बीच अब दिलजीत (Diljit dosanjh) ने इस मामले पर जमकर गुस्सा जाहिर किया.

यह भी पढ़ें: 22 की उम्र में शुरू की सिंगिंग, 4 साल में ही बन गए बड़े स्टार..पढ़ें मुसेवाला की सफलता की कहानी

Diljit dosanjh angry on Government over moosewala case

दरअसल हाल में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू ने अपनी मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया था. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं यह कह सकता हूं कि वह बहुत अच्छा इंसान था, किसी का बु’रा नहीं कर सकता. मुझे नहीं लगता कि कोई सिंगर कुछ गलत कर सकता है. मैं ये अपने तजुर्बे से बता सकता हूं. उसे और दूसरे लोगों के बीच कुछ नहीं हो सकता. तो कोई उसे क्यों मा’रेगा? ये काफी दुखद बात है.

Sidhu Moosewala tractor

दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने फिल्म कंपेनियन संग बातचीत में आगे कहा, मुझे याद है जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो परेशानियां आती थीं. लोगों को लगता होगा कि यह व्यक्ति इतना सफल क्यों हो रहा है. लेकिन किसी को मा’रना न्याय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह 100% सरकार की गलती है और मेरे हिसाब से यह राजनीति है. आखिर में दिलजीत बेहद भावुक अंदाज में कहते हैं कि हम इस दुनिया में किसी को मा’रने नहीं आए हैं, लेकिन ऐसा शुरू से ही रहा है. आर्टिस्ट्स को पहले भी मा’रा गया है.

Leave a Comment